फिरोजाबाद: जिले में सोमवार की रात पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट से पांच लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने मंगलवार की रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली भी लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, इस मामले में जो आरोपी है उसने गांव से बाहर पटाखे बनाने का लाइसेंस लिया था. लेकिन, उनका भंडारण गांव के अंदर ही किया गया था.
बता दें, फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा में सोमवार की रात लगभग 10 बजे पटाखे के एक गोदाम में भीषण विस्फोट हुआ था. जिसमें, एक महिला और दो मासूम बालकों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी थी. कई लोग आज भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे है. इस विस्फोट से कई मकान भी ध्वस्त हो गए थे. इस मामले में एक एफआईआर दर्ज हुयी थी, जो कि नवीं अब्दुल्ला उर्फ भूरे खां के खिलाफ थी. भूरे खां ने गांव से बाहर पटाखे बनाने का लाइसेंस लिया था, लेकिन अवैध रूप से इन पटाखों का भंडारण गांव में एक मकान में किया गया था जो हादसे की बजह बना.