उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में पटाखा गोदाम विस्फोट का आरोपी गिरफ्तार - firecracker warehouse explosion - FIRECRACKER WAREHOUSE EXPLOSION

फिरोजाबाद में पटाखे के एक गोदाम में भीषण विस्फोट हुआ था. जिसमें, एक महिला और दो मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गयी थी. पुलिस ने इसके आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
पटाखा गोदाम विस्फोट का आरोपी गिरफ्तार (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 11:17 AM IST

फिरोजाबाद: जिले में सोमवार की रात पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट से पांच लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने मंगलवार की रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली भी लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, इस मामले में जो आरोपी है उसने गांव से बाहर पटाखे बनाने का लाइसेंस लिया था. लेकिन, उनका भंडारण गांव के अंदर ही किया गया था.

एसपी देहात अखिलेश भदौरिया ने दी जानकारी (video credit- Etv Bharat)

बता दें, फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा में सोमवार की रात लगभग 10 बजे पटाखे के एक गोदाम में भीषण विस्फोट हुआ था. जिसमें, एक महिला और दो मासूम बालकों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी थी. कई लोग आज भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे है. इस विस्फोट से कई मकान भी ध्वस्त हो गए थे. इस मामले में एक एफआईआर दर्ज हुयी थी, जो कि नवीं अब्दुल्ला उर्फ भूरे खां के खिलाफ थी. भूरे खां ने गांव से बाहर पटाखे बनाने का लाइसेंस लिया था, लेकिन अवैध रूप से इन पटाखों का भंडारण गांव में एक मकान में किया गया था जो हादसे की बजह बना.

इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद में पटाखा गोदाम में आग के बाद विस्फोट, कई मकान धराशायी, मलबे में दबकर महिला-बच्ची समेत 5 की मौत, 6 गंभीर - firecracker warehouse explosion

एसपी देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया, कि इस केस के आरोपी भूरे खां के मूमेंट के बारे में जानकारी मिली थी, कि वह नहर के आसपास मौजूद है.पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के भी पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-आगरा मे राशन की कालाबाजारी, गोदाम में छापेमारी कर पकड़ा 27 टन अनाज, हरियाणा भेजने की थी तैयारी - 27 tons of ration rice seized

ABOUT THE AUTHOR

...view details