उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आतिशबाजी से चूड़ी फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

BANGLE WAREHOUSE FIRE :फिरोजाबाद में शुक्रवार रात को हुई घटना. नुकसान का किया जा रहा आकलन

फायर ब्रिगेड ने दो घंटे के बाद पाया काबू.
फायर ब्रिगेड ने दो घंटे के बाद पाया काबू. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 7:29 AM IST

फिरोजाबाद :जिले में शुक्रवार रात चूड़ी फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई. दमकल की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आतिशबाजी की चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. आग लगने से गोदाम में रखा काफी माल जलकर राख हो गया. नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

चूड़ी फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग. (Video Credit; ETV Bharat)

दक्षिण थाना क्षेत्र के पत्थरवाली गली में एमवी ग्लास कारखाना है. कारखाने में चूड़ियों का उत्पादन होता है. कारखाने के परिसर में ही गोदाम भी है. शुक्रवार की रात दीपावली के मौके पर जमकर आतिशबाजी की जा रही थी. इस दौरान किसी तरह पटाखे की चिंगारी गोदाम में पहुंच गई. इससे आग लग गई.

कारखाने के कर्मचारियों को जब तक घटना की जानकारी हो पाती तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. कारखाना कर्मचारियों ने फैक्ट्री मालिक को जानकारी दी. इसके अलावा डायल 112 के जरिए पुलिस और अग्निशमन विभाग को भी जानकारी दी. अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक अग्निशमन विभाग की 3 गाड़ियो को आग बुझाने में लगाया गया.

करीब दो घंटे की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अग्निशमन अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात में एमवी ग्लास कारखाने के गोदाम में आग लगने की जानकारी मिली थी. दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग से कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में पड़ताल की जा रही है.आग लगने की वजह पटाखे की चिंगारी बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें :दीपावली पर मंदिर में रखे दीये से घर में लगी आग, बिस्कुट कारोबारी पति-पत्नी और नौकरानी की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details