फिरोजाबाद: जिले में बुधवार की तड़के सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे पलट गयी. हादसे में 20 यात्री घायल है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में सवार लोग हमीरपुर जनपद के बताए जा रहे है जो अलीगढ़ जिले में जा रहे थे. यह लोग किसी ईंट भट्ठा पर मजदूरी करते है. आशंका जतायी जा रही है, कि चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है.
हादसा फिरोजाबाद जिले के रामगढ़ इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव चनौरा के पास हुआ. बताया जा रहा है, कि बस हमीरपुर जिले से हाथरस जिले में जा रही थी. बस में करीब 40 से 45 सवारियां बैठी थी. बुधवार की तड़के बस अनियंत्रित होकर पहले एक खंबे से टकराई और फिर एक गहरी खाई में जा गिरी. हादसे से कोहराम मच गया. चारों तरफ इससे चीखपुकार मच गयी. इसी दौरान किसी यात्री ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.जानकारी मिलने पर कई थानों की पुलिस और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाने के बाद उन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया.
इसे भी पढ़े-चंदौली में चलती ट्रेन में बैठने के प्रयास में हादसा, बेटा रेलवे ट्रैक पर तो पिता प्लेटफार्म पर गिरकर घायल