उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में नेशनल हाइवे पर हादसा, अनियंत्रित बस खाई में गिरी, 20 यात्री घायल,कई की हालत गंभीर

Firozabad Accident:फिरोजाबाद में हमीरपुर से अलीगढ़ जा रही बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.इस हादसे में 20 यात्री घायल हो गए है.

ETV BHARAT
फिरोजाबाद में नेशनल हाइवे पर हादसा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

फिरोजाबाद: जिले में बुधवार की तड़के सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे पलट गयी. हादसे में 20 यात्री घायल है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में सवार लोग हमीरपुर जनपद के बताए जा रहे है जो अलीगढ़ जिले में जा रहे थे. यह लोग किसी ईंट भट्ठा पर मजदूरी करते है. आशंका जतायी जा रही है, कि चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है.

हादसा फिरोजाबाद जिले के रामगढ़ इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव चनौरा के पास हुआ. बताया जा रहा है, कि बस हमीरपुर जिले से हाथरस जिले में जा रही थी. बस में करीब 40 से 45 सवारियां बैठी थी. बुधवार की तड़के बस अनियंत्रित होकर पहले एक खंबे से टकराई और फिर एक गहरी खाई में जा गिरी. हादसे से कोहराम मच गया. चारों तरफ इससे चीखपुकार मच गयी. इसी दौरान किसी यात्री ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.जानकारी मिलने पर कई थानों की पुलिस और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाने के बाद उन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया.

इसे भी पढ़े-चंदौली में चलती ट्रेन में बैठने के प्रयास में हादसा, बेटा रेलवे ट्रैक पर तो पिता प्लेटफार्म पर गिरकर घायल

हादसे के चश्मदीद मान सिंह ने बताया, कि हम सभी लोग हाथरस जिले में ईंट भट्टे पर काम करते है. हमीरपुर जनपद से हाथरस ही जा रहे थे.मान सिंह ने बताया, कि ऐसा लग रहा हो जैसे ड्राइवर से शराव पी रखी थी. जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घायलों के नाम उर्मिला, विमला, संदीप, देवेंद्र, हरवेश, संजय,संतोष रानी,रेखा,चंद्र लेखा,नैंसी, लोकेश,ओम,अंकित,प्राची,रंजीत और चांदनी है.

इस संबंध में सीओ शहर अरुण कुमार चौरसिया का कहना है, कि बस पलटने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गयी थी. सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया है.दो गंभीर घायलों को आगरा रैफर किया गया है.बस हमीरपुर से अलीगढ़ के इगलास इलाके में जा रही थी.

यह भी पढ़े-हादसों का शनिवार; बलरामपुर-संभल-मिर्जापुर-फतेहपुर-इटावा में एक्सीडेंट, 11 मौत, 8 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details