बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में बाप-बेटे पर 5 राउंड फायरिंग, बेटे की गई जान, जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा पिता - Firing In Siwan

Land Dispute In Siwan: सिवान में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक घायल हो गया है. घायल को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Firing In Siwan
सिवान में जमकर गोलीबारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 15, 2024, 5:05 PM IST

सिवान: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडवशुरू हो गया है. प्रतिदिन जिलों से गोलबारी की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला सिवान जिले से सामने आया है. जहां जमीन को लेकर हुए विवाद में फायरिंग कर दी गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक घायल हो गया है.

जमीन को लेकर हुआ विवाद:मिली जानकारी के अनुसार, शहर के मखदूम सराय थाना क्षेत्र के केजीएन कॉलोनी निवासी सांटू मिया एवं उनके पिता एक जमीन मामले को लेकर दरौली थाना क्षेत्र के कनाईला गांव अपने नानी के यहां गए थे. जहां जमीन को लेकर दो पक्षों में बातचीत हो रही थी. आरोप है कि तभी एक पक्ष के आरोपी मनव्वर अंसारी उर्फ गोलू अंसारी सामने से बंदूक लेकर आया और ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगा, जिसमें दो लोगों को गोली लग गई. दोनों गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए.

बेटे की मौत, पिता की हालत गंभीर:घटना के बाद आसपास के लोगों मौके पर पहुंचे और उनकी मदद से दोनों को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल ले गए. जहां एक युवक को डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सीवान शहर के मखदूम सराय के केजीएन कॉलोनी निवासी संटू मियां के रूप में हुई है. वहीं, उसके पिता वसिहर अंसारी मियां गंभीर रूप से घायल हैं.

कुल 5 राउंड हुई गोलीबारी: मामले को लेकर घायल वसिहर अंसारी मियां ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ गांव दरौली थाना क्षेत्र गए थे. जहां वह अपना खेत बटाई कर रहे थे. लेकिन उनके पड़ोसी बटाईदार को खेत जोतने नहीं दे रहे थे, जिसको लेकर बातचीत करने गया था. तभी मनोव्वर अंसारी उर्फ गोलू अंसारी बंदूक लेकर आया और ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगे. कुल पांच राउंड की गोलीबारी में बेटे की मौके पर मौत हो गई. वहीं पिता चार गोली लगने से घायल हो गया, जिन्हें सिवान सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

क्या कहते हैं एसपी: इधर, एसपी ने बताया कि दरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनैला में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दरौली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां जांच के क्रम में ज्ञात हुआ कि थाना क्षेत्र के तसौर उर्फ गोली अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी एवं संटू अंसारी के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था.

"पैसे की लेनदेन को लेकर हुए विवाद में तसौर उर्फ गोलू अंसारी द्वारा संटू अंसारी एवं ओसियर अंसारी पर गोली चलाया गया. आरोपी तसौर फरार है. उसके भाई एवं अन्य परिजन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल को संरक्षित कर FSL टीम को सूचित कर दिया गया है." - अमितेश कुमार, एसपी, सिवान

इसे भी पढ़े- बिहटा में किसान की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था! - Murder in Patna

ABOUT THE AUTHOR

...view details