फरीदाबाद: फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आवास के बाहर देर रात को फायरिंग की घटना सामने आई है. देर रात लगभग 1.10 बजे नशे में धुत कार सवार दो युवाओं ने विंटेज कार शोरूम के मैनेजर पर दो राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली मैनेजर के हाथ में लगी है. जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है.
गिरे बाइक सवार को उठाने पर भड़क गए बदमाश : घटना के चश्मदीदों ने बताया कि कार में सवार युवक काफी नशे में थे. उन्होंने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी थी, जिसे उठाने विंटेज कार शोरूम के मैनेजर रिंकू सागर पहुंचे थे, जिसके बाद युवकों की रिंकू से बहस हो गई. बहस हाथापाई में बदली, इसी बीच एक युवक ने रिंकू पर फायरिंग कर दी. दो राउंड फायरिंग में एक गोली रिंकू के कान को छूती हुई निकली तो दूसरी रिंकू के हाथ में लगी, जिसके चलते रिंकू लहूलुहान हो गया.
वारदात के बाद मौके से फरार बदमाश : उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी कार सवार हमलावर मौके से फरार हो गए. इस दौरान गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए, जिन्होंने रिंकू को बादशाह खान सिविल अस्पताल में पहुंचाया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सेक्टर 28 पुलिस चौकी इंचार्ज के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया.