हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर ताबड़-तोड़ फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात - FARIDABAD FIRING MINISTER HOME

फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के घर के बाहर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पूरी वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है.

MISCREANTS OPENED FIRE
फरीदाबाद में फायरिंग (CCTV)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 26, 2024, 3:57 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आवास के बाहर देर रात को फायरिंग की घटना सामने आई है. देर रात लगभग 1.10 बजे नशे में धुत कार सवार दो युवाओं ने विंटेज कार शोरूम के मैनेजर पर दो राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली मैनेजर के हाथ में लगी है. जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है.

गिरे बाइक सवार को उठाने पर भड़क गए बदमाश : घटना के चश्मदीदों ने बताया कि कार में सवार युवक काफी नशे में थे. उन्होंने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी थी, जिसे उठाने विंटेज कार शोरूम के मैनेजर रिंकू सागर पहुंचे थे, जिसके बाद युवकों की रिंकू से बहस हो गई. बहस हाथापाई में बदली, इसी बीच एक युवक ने रिंकू पर फायरिंग कर दी. दो राउंड फायरिंग में एक गोली रिंकू के कान को छूती हुई निकली तो दूसरी रिंकू के हाथ में लगी, जिसके चलते रिंकू लहूलुहान हो गया.

फरीदाबाद में फायरिंग (CCTV)

वारदात के बाद मौके से फरार बदमाश : उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी कार सवार हमलावर मौके से फरार हो गए. इस दौरान गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए, जिन्होंने रिंकू को बादशाह खान सिविल अस्पताल में पहुंचाया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सेक्टर 28 पुलिस चौकी इंचार्ज के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया.

जल्द गिरफ्तार होंगे हमलावर : चौकी इंचार्ज प्रवीण ने बताया कि घायल के बयान आने के बाद ही हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी का नंबर पुलिस को मिला है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :यमुनानगर में फायरिंग कर बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप लूटी, दुकान संचालक गोली लगने से घायल, रेहड़ी वाला बाल-बाल बचा

इसे भी पढ़ें :पंजाब के जालंधर में अंधाधुंध फायरिंग, लांडा गैंग के दो गुर्गे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार; दो जवान जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details