बिहार

bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 26, 2024, 9:21 PM IST

ETV Bharat / state

सारण में युवक की गोली मारकर हत्या, दो अन्य बुरी तरह घायल, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद - Murder In Chhapra

Murder Over Land Dispute: छपरा में जमीन को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. बताया जा रहा कि पट्टीदारों ने युवक को दिनदहाड़े गोली मारी और मौके से फरार हो गए. मृत युवक की पहचान कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

छपरा: बिहार के सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पट्टीदारों ने युवक को दिनदहाड़े गोली मारी और मौके से फरार हो गए है. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी भी है, जिन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

परिवार वालों में मचा कोहराम:मिली जानकारी के अनुसार, घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया है. वहीं, स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी हैं. मृत युवक की पहचान जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के छोटका बनैया गांव निवासी भगवान राय के 25 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार के रूप में की गई है.

भूमि को लेकर हुआ विवाद:बताया जा रहा कि जिले के डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटका बनैया गांव निवासी भगवान राय का अपने पट्टीदारों से भूमि विवाद को लेकर मुकदमा चल रहा था. उनके पट्टीदार उसी जमीन को जोतवाने के लिए गए थे. इस बात की जानकारी जब रितेश को मिली तो वह खेत पहुंचा और इसका विरोध करने लगा. इतने में दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. काफी देर तक बकझक हुई जिसके बाद लाठी डंडे चलने लगे. उसी क्रम में कई लोग जख्मी हुए तब तक पट्टीदार ने देसी कट्टा से रितेश के सीने में गोली मार दी. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.

छापेमारी में जुटी पुलिस: वैसे परिजन रितेश को तत्काल पीएचसी लेकर गए, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डेरनी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है और पट्टीदार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है. इस घटना में दो लोग और जख्मी है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर किया गया.

"छोटका बनैया गांव में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या हुई है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है. इस घटना में दो लोग घायल भी हुए है, जिन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है" - ईशा राज, पुलिस अवर निरीक्षक, डेरनी थाना

इसे भी पढ़े- 10 दिन के अंदर तीसरी हत्या से दहला सिवान, कनपटी पर सटाकर युवक को मारी गोली - murder in siwan

ABOUT THE AUTHOR

...view details