उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में वर्चस्व कायम करने के लिए बदमाशों ने युवक पर झोंका फायर, दहशत - Firing on youth in Agra - FIRING ON YOUTH IN AGRA

आगरा में जेल से छूटे एक बदमाश ने अपने साथियों के साथ वर्चस्व कायम करने के लिए युवक पर फायर (Firing on Youth in Agra) झोंक दिया. इस दौरान हवाई फायरिंग भी की. इसके बाद युवक को बाइक पर बैठाकर फरार हो गए. हालांकि कुछ दूरी उसे छोड़ कर भाग गए.

आगरा में फायरिंग.
आगरा में फायरिंग. (Photo Credit ; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 1:42 PM IST

आगरा :ताजनगरी के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के शाहदरा स्थित लोधी बस्ती में गुरुवार रात बाइक सवार कुछ मनबढ़ युवकों ने मंदिर के पास बैठे एक युवक को गोली मार दी. इस दौरान युवकों ने हवाई फायरिंग भी की और घायल युवक को जबरन बाइक में बैठा ले गए. हालांकि बाद में घायल युवक को रास्ते में छोड़ कर भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली. घायल युवक को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया है.

ट्रांस यमुना थाना के एसओ सुमनेश विकल ने बताया कि मामला वर्चस्व का है. गुरुवार रात नौ बजे शाहदरा में लोधी बस्ती स्थित मंदिर के पास प्रिंस नाम का युवक बैठा था. तभी बाइक सवार तीन युवक आए और तमंचे से प्रिंस को गोली मार दी. गोली प्रिंस के पेट में लगी और वह जमीन पर लुढ़क गया. यह देखकर बस्ती के लोग हैरान रह गए और हमलावरों की ओर बढ़ने लगे, लेकिन हमलावरों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी और घायल प्रिंस को बाइक पर बैठाकर ले गए. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली.

एसओ सुमनेश विकल के अनुसार हमलावर घायल प्रिंस को कुछ दूर छोड़ कर चले गए थे. परिचित लोगों ने उसे तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया. घायल प्रिंस ने गोली मारने वाले का नाम राज चौहान और उसके साथी बताए हैं. घटना के पीछे मामला वर्चस्व का है. आरोपी राज चौहान हाल ही में जेल से छूटकर आया है. आरोपी और उसके साथियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही घायल प्रिंस को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है.


यह भी पढ़ें : घर पर पत्थर फेंकने की शिकायत पर मारपीट और फायरिंग, गोली लगने से जीजा-साला घायल

यह भी पढ़ें : बच्चों के विवाद में जेठ ने महिला को मारी गोली, हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details