बेतिया: बिहार के बेतिया में गोलीबारी की घटना सामने आई है. जहां बगहा में पंचयाती कराने पहुंचे बेतिया निवासी मोबिन अंसारी के पुत्र समीर अंसारी को दो शख्स ने गोली मार दी है. गोली लगने से वो वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. समीर अंसारी का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घायल समीर अंसारी ने पुलिस को बताया कि वह अपने रिश्तेदारों के बीच जमीन विवाद सुलझाने बगहा आया था.
शहाबुद्दीन गैंग से निकला कनेक्शन: समीर ने बताया कि बगहा शहर में जमीन विवाद के दौरान अचानक कुख्यात झुना मियां और जावेद आलम ने उसे गोली मारी है. घायल समीर अंसारी और झुना मियां का पहले से अपराधिक इतिहास रहा है, दोनों बड़े अपराधी है. इन पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं और झुना मियां का शहाबुद्दीन गैंग से भी संबंध रहा है.
"मैं बगहा में अपने रिशतेदारों के यहां पंचायती कराने पहुंचा था, उसी दौरान विवाद हुआ जिसमें झुना मियां और जावेद आलम ने मेरे सीने में गोली मार दी है."-समीर अंसारी, घायल