उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में ताबड़तोड़ फायरिंग, खनन कारोबारी को बदमाशों ने बनाया निशाना, गोलियों से छलनी की थार

रुड़की में खनन कारोबारी की थार कार पर नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. घटना में राहगीर घायल हो गया है.

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 8 hours ago

FIRING ON MINING BUSINESSMAN CAR
खनन कारोबारी को बदमाशों ने बनाया निशाना (photo- ETV Bharat)

रुड़की:खनन कारोबारी की थार कार पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. बताया जा रहा है कि फायरिंग में एक राहगीर को गोली लगी है, जिससे उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

खनन कारोबारी की थार पर ताबड़तोड़ फायरिंग:मिली जानकारी के मुताबिक आज देर शाम थार कार सवार खनन कारोबारी सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमारती अंडर पास के नीचे किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश खनन कारोबारी को अपनी ओर इशारा कर बुलाने लगे. ऐसे में खनन कारोबारी को उन पर शक हुआ और वह अंडर पास के पास बनी एक बस्ती में भागकर छिप गया.

रुड़की में ताबड़तोड़ फायरिंग (video-ETV Bharat)

राहगीर को लगी गोली:बाइक सवार नकाबपोशों ने उसका पीछा किया, लेकिन लोगों को देखकर वह वहां से पीछे हट गए और खनन कारोबारी की थार कार पर कई राउंड फायर किए. फायरिंग में राहगीर वारिश (28 वर्षीय) को गोली लग गई है. पीड़ित को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.

पैर का प्लास्टर खुलवाने जा रहा था राहगीर:घायल युवक के परिजनों ने बताया कि वारिश का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं था. वह अपने पैर का प्लास्टर खुलवाने के लिए अपने भाई के साथ बाइक पर रुड़की जा रहा था. इसी बीच वो गोली का शिकार हो गया.

जांच में जुटी पुलिस:रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने गाड़ी पर फायरिंग की है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि बदमाशों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details