बांका: बिहार के बांका में जेडीयू के नेता और मुखिया संघ के सचिव प्रवीण कुमार सिंह पर दिनदहाड़े फायरिंग और गोलीबारी का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है रजौन थाना क्षेत्र के मालती गांव में होली के दौरान भ्रमण करते वक्त उनके ऊपर गोलीबारी की गई.
बांका में मुखिया संघ के सचिव पर फायरिंग: इस घटना से मुखिया संघ लामबंद हो गया है. संघ ने इस मामले में कड़ी और सख्त कार्रवाई की मांग की है. प्रवीण कुमार सिंह के ऊपर तीन से चार राउंड गोली चलाई गई. आरोप है कि मुखिया पति अवधेश यादव ने कुछ अपराधियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.
''इस मामले में किस दर्ज किया जा रहा है. तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की गांव में तैनाती की गई है.''- चंद्रदीप कुमार, रजौन थाना अध्यक्ष
गांव में तैनात की गई पुलिस: मंगलवार को मुखिया संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में सभी मुखिया ने पुलिस पदाधिकारी से मिलकर अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है. साथ ही जनप्रतिनिधियों पर लगातार हो रहे हमले को लेकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए आर्म्स लाइसेंस देने की मांग की है. मुखिया संघ एवं जदयू नेता ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग भी की है नहीं तो आंदोलन करने की बात कही है.
दहशत का माहौल: हमले के बाद पुलिस मौके पर लगातार कैंप कब कर रही है. फिलहाल आरोपी को छोड़कर फरार हैं. इस घटना के बाद से मुखिया सहित पंचायत में दहशत का माहौल है. रजौन पुलिस को दिए आवेदन में मुखिया प्रवीण सिंह ने कहा है कि होली पर्व के अवसर पर अपने सहयोगी के साथ वे गांव घूमने के लिए निकले थे. इसी दौरान वारदात हुई.
''जब घर लौट रहे थे तो वीरेंद्र प्रसाद यादव, पिता- कन्हैया प्रसाद यादव घर के पास अपने सहयोगी के साथ अवधेश यादव, छोटू यादव, संजय यादव, विपिन यादव, संजय यादव एवं चार से पांच अज्ञात व्यक्ति जिसे हम नहीं पहचान सके, मेरे सहयोगी दीपक कुमार चौधरी के साथ अचानक मारपीट करने लगे. मैं उसे छुड़ाने गया तो मेरे साथ भी मारपीट करने लगे. इसी बीच मेरे सहयोगी दीपक कुमार चौधरी के गले से दो भर सोने का चैन और मेरे गले से ढाई भर सोने का चेन छीन लिया गया.''- प्रवीण सिंह, पीड़ित
ये भी पढ़ें-