पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात को हुई फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ कर छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को घटनास्थल पर से तीन जिंदा कारतूस और एक मैगजीन मिला.
शिकायतकर्ता सुमंतो सरकार ने बताया कि शनिवार रात को वह तलवाडांगा स्थित बाजार से अपने घर लौट रहा था. जहां पहले से ही झाड़ियों में चार-पांच युवक छिपे हुए थे, जैसे ही गोबिंदपुर पहुंचा तो उन्होंने मेरे ऊपर चार से पांच राउंड फायरिंग कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोग रात के लगभग 12 से 12.30 के बीच गाली गलौज, शोर कर रहे थे. कई बार फायरिंग की आवाज भी सुनने मिली लेकिन डर से मोहल्ले के कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकला.
मामले की जांच करने पहुंचे नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने बताया कि गोबिंदपुर गांव में देर रात को तीन-चार राउंड गोली चलने की खबर सामने आई है. शिकायतकर्ता सुमंतो सरकार द्वारा लिखित शिकायत दी गई है. जिसके तहत घटना की जांच की जा रही है. साथ ही जिस व्यक्ति का नाम आवेदन में दिया है, उसकी गिरफ़्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है.