नई दिल्ली:पहली घटना लाजपतन नगर की है.राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में शनिवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब इलाके में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान बदमाशों ने 10 से 12 राउंड फायरिंग की. इस वारदात के दौरान एक शख्स को गोली लग गई जिस को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल की पहचान अभिषेक सागर उर्फ कात्या के रूप में हुई है. मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है और आसपास की सीसीटीवी खंगाली जा रही है. मामले की पुष्टि करते हुए दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में सूचना शनिवार शाम को मिली थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची यह पूरी वारदात लाजपत नगर इलाके के H ब्लॉक में अंजाम दिया गया है.
सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस, स्पेशल स्टाफ और एएटीएस की टीम भी पहुंची. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज मिली है. आरोपी दूसरे गैंग से तालुक रखते हैं. उनके बीच पुरानी रंजिश है. उसी रंजिश में अभिषेक को गोली मारी गई है. फिलहाल, पुलिस हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर क्राइम टीम भी साक्ष्य जुटाने पहुंची. वारदात वाली जगह के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त किया गया है. वहीं, आरोपियों की तलाश में कई टीमें लगी हुई हैं. डीसीपी राजेश देव ने बताया कि घटना शनिवार शाम करीब 6:47 मिनट की हैय.
दूसरी घटना मजदूर कॉलोनी की, एक मकान पर फायरिंग
उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता मजदूर कॉलोनी में बदमाशों ने एक मकान पर जमकर फायरिंग की. इस फायरिंग में मकान में सो रही एक महिला गोली लगने से घायल हो गई. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि शनिवार तड़के तकरीबन 2 बजे जनता मजदूर कॉलोनी में फायरिंग की सूचना मिली. सूचना मिलते ही वेलकम थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर कई खाली कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में पीड़ित इस्तिकार ने बताया कि दो बदमाशों ने उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग की है. इस फायरिंग में उनकी मां शकीला घायल हुई हैं. उनके कंधे पर गोली लगी है.
डीसीपी ने बताया कि घायल महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया. इस्तिकार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान हो सके. इस पूरे मामले में पीड़ित इस्तिकार का कहना है कि 15 से ज्यादा गोलियां चलाई गई हैं. तकरीबन 2 महीने पहले उन्हें कुछ लोगों ने उन्हें चाकू मारा था. मामला कोर्ट में चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः नोएडा: शादी से लौट रहे दंपति से बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटे लाखों के गहने