यमुनानगर: वीरवार यानी आज सुबह यमुनानगर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. लखा सिंह खेड़ी गांव में घात लगाए बैठे बदमाशों ने तीन युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से तीन में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देकर बदमाश भागने में कामयाब रहे.
यमुनानगर में फायरिंग: सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच के लिए जुट गई. यमुनानगर के एसपी राजीव देसवाल के मुताबिक तीनों युवक जिम के बाद घर जाने के लिए अपनी कार में बैठ गए. तभी वहां बाइक सवार 5 से 6 बदमाश आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. इस हमले में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.
दो की मौत, एक घायल: फायरिंग में घायल युवक का निजी अस्पताल में युवक का इलाज जारी है. हमला किसने और क्यों किया. इसका अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है. ये आपसी रंजिश की वजह से हुआ है या फिर कोई गैंगवार है. इन सभी एंगल पर पुलिस जांच कर रही है. एसपी राजीव देसवाल के मुताबिक घायल को अभी होश नहीं आया है.