वैशाली: बिहार में एक बार फिर से दबंगों का तांडव जारी है. ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले से सामने आ रहा है. जहां दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जमकर फायरिंग की गई है. इलाका गोलियों की गड़गड़ाहट से दहल उठा है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
तेज बाइक चलाने को लेकर विवाद: मिली जानकारी के अनुसार, घर के सामने से तेज बाइक चलाने के विवाद में दो पक्ष आपस में उलझ गए. इस दौरान इलाके में जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जहां से एक घायल को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जबकि दूसरे की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
एक आरोपी गिरफ्तार:घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर की है. दोनों घायल अलग-अलग पक्षों के हैं. गंभीर रूप से घायल युवक अभिनव कुमार पर ही गोली चलाने का आरोप है. इधर, पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शामिल एक अपराधी रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक पिस्तौल और एक बाइक बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.