अलवर. खैरथल के भिवाड़ी के चोपानकी थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव में एक खेत में खड़े पेड़ काटने को लेकर विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर करीब 3 से 4 राउंड फायरिंग कर दी. गनीमत यह रही कि फायरिंग में किसी भी व्यक्ति को गोली नहीं लगी. मौके पर खड़े कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल कर दिया. वीडियो में एक युवक बंदूक को लहराते हुए दिखाई दे रहा है और कुछ महिला और पुरुष उसको पकड़ कर ले जा रहे हैं. मामले को लेकर चोपानकी थाने में एक पक्ष ने मामला दर्ज करवाया है. घटना 5 जून दोपहर 4 बजे की बताई जा रही है.
मुसारी गांव के रहने वाले मलकीत पुत्र पहलवान रायसिक्ख ने मामला दर्ज करवाया कि 5 जून को शाम करीब 3 से 4 बजे वह और उसका साथी मुस्तकीम पुत्र ईशा दोनों खेड़ी गांव में हमल लकड़ी काट रहे थे और फीता लेने के लिये दोनों सलीम के घर गए. तो सलीम की दोनों से कहासुनी हो गई. आरोप है कि सलीम और इजहार ने लोगों पर हमला किया और फायरिंग कर दी.