सिवान: बिहार के सिवान में फायरिंग की घटना सामने आयी है. अपराधियों ने पूर्व मुखिया प्रत्याशी को गोली मारकर घायल कर दिया है. घटना जिले के महराजगंज थानाक्षेत्र की है. गोली लगने के बाद जख्मी को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिकी इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया है.
हाथ में लगी गोली: घायल पूर्व मुखिया प्रत्याशी की पहचान प्रदीप यादव के रूप में हुई है. यह घटना उस वक्त हुई जब शनिवार को पूर्व मुखिया प्रत्याशी अपने घर से कुछ दूरी लेरूआ गांव के पास खड़े थे. तभी कुछ अपराधी आए और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गनीमत यह रही कि हांथ में गोली लगी है.
अपराधी फायरिंग कर फरार: घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार होने में कामयाब हो गए. आसपास के लोगों की मदद से घायल को इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से पटना भेज दिया गया.
चुनाव के दौरान हुआ था विवाद: ग्रामीणों ने बताया कि पिछली बार पंचायत चुनाव में उन्होंने मुखिया का चुनाव लड़ा था. कुछ वोट के अंतर से प्रदीप यादव हार गए थे. इसको लेकर प्रतिद्वंद्वी में राजनीति बर्चस्व को लेकर कई बार उलझने कि बात सामने आती रही है.
राजनीति बर्चस्व की आशंका: राजनीति बर्चस्व इसलिए भी बताया जा रहा है, क्योंकि कल ही दोनों में राजनीति को लेकर कुछ विवाद हुआ था. जिसके ठीक बाद गोलीबारी की घटना घटित हुई. हालंकि यह पुलिसिया जांच का मामला है. सिवान में मुखिया को गोली मारी जाने की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
"घायल का बयान लिया गया है. एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. इसके लिए छापेमारी की जा रही है."-उपेंद्र सिंह, थाना प्रभारी, महराजगंज
यह भी पढ़ें:जमीन विवाद में कातिल बन गया सगा! भाई की चाकू गोदकर हत्या