रोहतास:बिहार के रोहतास में अपराधी बेखौफ हो गये. इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते है कि तीन दिन पहले बाइक सवार दो बदमाश ने हाेमगार्ड के जवान को गोली मारकर फरार हो गए. शुक्र है कि गोली बेल्ट में लगी जिससे उसकी जान बच गई. ताजा मामला बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के दिनारा का है. जहां आज शुक्रवार को घर से दुकान जा रहे आभूषण कारोबारी को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. घटना को लेकर चेंबर ऑफ कामर्स में काफी गुस्सा है.
रोहतास में व्यवसायी को मारी गोली: दरअसल, रोहतास में एक बार फिर बदमाशों ने खूनी खेल को अंजाम दिया है. यहां एक आभूषण कारोबारी को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. इससे दिनारा थाना क्षेत्र के सुरतापुर में दहशत मच गई. घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जाता है. वहीं आनन-फानन में घायल संतोष सेठ को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर किया गया है.
घर से जा रहे थे दुकान: वारदात की जानकारी देते हुए रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि संतोष सेठ जैसे ही घर से दुकान जा रहे थे, तभी रास्ते में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोग उनसे उलझ गए और फायरिंग कर दी. फायरिंग में उन्हें गोली लग गई. जिससे वह घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. दिनदहाड़े आभूषण कारोबारी पर गोलीबारी की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
"गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी."-रौशन कुमार, एसपी, रोहतास
चैंबर्स ऑफ कामर्स में गुस्सा: दिनदहाड़े हुई वारदात को लेकर रोहतास डिस्ट्रिक्ट चैंबर्स ऑफ कामर्स में काफी रोष है. चैंबर के अध्यक्ष सच्चिदानंद ने कहां कि इस वारदात से व्यवसाईयों में दहशत का माहौल है. जल्द से जल्द कांड के दोषी अपराधियों की गिरफ्तारी हो. रोहतास एसपी इस मामले को गंभीरता से लें और घटना में संलिप्त अपराधियों को बेनकाब करें.