राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजाखेड़ा में पुरानी रंजिश के चलते अज्ञात लोगों ने की युवक पर फायरिंग - Young man injured in firing - YOUNG MAN INJURED IN FIRING

धौलपुर के राजाखेड़ा के देवखेड़ा रोड पर बाइक सवार कुछ लोगों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. पीड़ित को जांघ पर गोली लगी है. बताया जा रहा है कि फायरिंग पुरानी रंजिश के चलते की गई है.

Firing in old enmity in Dholpur
युवक पर फायरिंग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 4, 2024, 5:00 PM IST

धौलपुर.जिले के राजाखेड़ा उपखंड के देवखेड़ा रोड पर बुधवार देर शाम बाइक सवार कुछ लोगों द्वारा एक युवक पर फायरिंग कर देने की घटना सामने आई है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. घटना में पीड़ित युवक शैलेन्द्र पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी नाहिला थाना राजाखेड़ा घायल हो गया है. गोली उसकी जांघ पर लगी है.

घटना बुधवार शाम 8 से 8:30 बजे के बीच की बताई जा रही है. घायल युवक को परिजन ईलाज के लिए राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए. जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. जिसके बाद परिजन उसे आगरा लेकर गए. जहां एक निजी अस्पताल में युवक का उपचार चल रहा है. जब मामले को लेकर राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह से जानकारी की गई, तो उन्होंने बताया कि घटना को लेकर अभी पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस में रिपोर्ट नहीं दी गई है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.

पढ़ें:धुलंडी के दिन साइड को लेकर हुए विवाद में फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस - Firing In Behror

गौरतलब है कि क्षेत्र में आपसी रंजिश और झगड़ों में फायरिंग होना आम बात हो गई है. आए दिन फायरिंग की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसे लेकर पुलिस कार्रवाई भी करती है. हालांकि ऐसी घटनाओं पर पूर्ण रूप से विराम नहीं लग पाया है. पूर्ववर्ती और वर्तमान सरकार की ओर से बड़ी पुलिस कार्रवाई और अपराधियों की धरपकड़ की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details