बिहार

bihar

ETV Bharat / state

24 साल पहले पिता की गोली मारकर हत्या, अब रेलवे फाटक के पास गेटमैन बेटे पर चलाई गोली, हालत गंभीर - firing in motihari - FIRING IN MOTIHARI

Criminal Shot Gateman In Motihari: मोतिहारी में एक गेटमैन को अपराधियों ने गोली मार दिया है. फिलहाल उसका अस्पताल में गंभीर स्थिति में इलाज जारी है. गेटमैन के पिता की हत्या वर्ष 2000 में गोली मारकर कर दी गई थी.

मोतिहारी में फायरिंग
मोतिहारी में फायरिंग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 7, 2024, 3:37 PM IST

मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में अपराधियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया है. ड्यूटी पर जाने के दौरान एक गेटमैन को गोली मार दी गई. दरअसलपूर्वी चंपारण जिले में रक्सौल-सुगौली रेल खंड पर मसनाडीह हॉल्ट के समीप स्थित रेलवे समपार फाटक नंबर 14 ए के गैटमैन को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. जख्मी गेटमैन को इलाज के लिए रक्सौल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बीती रात की बतायी जा रही है.

रेलवे समपार फाटक नंबर 14 ए के गैटमैन पर फायरिंग (ETV Bharat)

मोतिहारी में गेटमैन को अपराधियों ने मारी गोली: जख्मी की पहचान रामगढ़वा प्रखंड के जैतापुर बिंद टोली के रहने वाले फिरोज आलम के पुत्र अंसारुल हक के रूप में की गई है. अंसारुल हक के पिता की हत्या भी वर्ष 2000 में गोली मारकर कर दी गई थी. अब बेटे को निशाना बनाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार अंसारुल हक रक्सौल-सुगौली रेलखंड पर स्थित गम्हरिया के नजदीक के समपार फाटक संख्या 14 ए का गेटमैन है.

मोतिहारी में गेटमैन को अपराधियों ने मारी गोली (ETV Bharat)

गंभीर स्थिति में इलाज जारी: वह बीती रात घर से ड्यूटी के लिए निकला था. उसी दौरान यह घटना घटी. गोली लगने के बाद अंसारुल ने सबसे पहले आरपीएफ को फोन किया. फिर आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और जख्मी अंसारुल को इलाज के लिए रक्सौल के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. गोली अंसारुल के पेट में लगी है.

"घटना की जांच की जा रही है.जख्मी युवक अभी खतरा से बाहर है. उसका बयान नहीं मिल पाया है. अपराधियों के पहचान का प्रयास किया जा रहा है."- धीरेन्द्र कुमार, रक्सौल डीएसपी

ये भी पढ़ें

बिहार में महिला और 3 बच्चियों की गंडासे से काटकर हत्या, पारिवारिक कलह में हुआ कत्ल, पति फरार - Murder in Motihari

मोतिहारी में रास्ते के विवाद में फायरिंग, पति पत्नी घायल, CCTV में कैद हुई वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details