हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग, विदेशी नंबर से मांगी गई 50 लाख रुपये की रंगदारी - Firing in Kurukshetra - FIRING IN KURUKSHETRA

Firing in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है. प्रॉपर्टी डीलर जयप्रकाश के मुताबिक उससे विदेशी नंबर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है.

Firing in Kurukshetra
Firing in Kurukshetra (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 5, 2024, 1:14 PM IST

कुरुक्षेत्र: आजाद नगर में प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है. प्रॉपर्टी डीलर के मुताबिक विदेशी नंबर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि बीती रात कुरुक्षेत्र के आजाद नगर में प्रॉपर्टी डीलर के घर पर कई राउंड फायरिंग की गई. उसके बाद विदेशी नंबर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. जिसके चलते प्रॉपर्टी डीलर के घर में दहशत का माहौल है.

कुरुक्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग: सूचना मिलते ही पुलिस और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. प्रॉपर्टी डीलर जयप्रकाश दुर्गा ने बताया कि उनके घर पर रात करीब 11 बजे दो अज्ञात हमलावरों ने 6 से 7 राउंड फायरिंग की. इसमें एक गोली घर के गेट के ऊपर, एक लाइट पर जबकि एक घर के अंदर खड़ी गाड़ी पर लगी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 6 से 7 खोल बरामद किए.

विदेशी नंबर से 50 लाख रुपये की मांगी रंगदारी: प्रॉपर्टी डीलर जयप्रकाश ने कि जब बदमाशों ने फायरिंग की तो उन्हें लगा कि बच्चे बाहर कॉलोनी में पटाखे चला रहे हैं. करीब 12 बजे उनके फोन पर 50 लाख रुपये की रंगदारी के लिए विदेशी नंबर से मैसेज आया. जिसमें पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसकी जानकारी जयप्रकाश ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

बंद मिले घर के सीसीटीवी: जांच अधिकारी बलबीर सिंह कृष्ण ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड फायर किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घर के सीसीटीवी बंद बताए जा रहे हैं. आसपास के सीसीटीवी की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में कांग्रेस नेता की हत्या मामला, मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - Kunal Bhadana murder in Faridabad

ये भी पढ़ें- हरियाणा के करनाल में मचा कोहराम, यमुनानगर क्राइम ब्रांच के ASI की गोली मारकर हत्या - Yamunanagar ASI Shot Dead in Karnal

ABOUT THE AUTHOR

...view details