झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में युवक की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस - Youth Shot Dead In Jamtara - YOUTH SHOT DEAD IN JAMTARA

Murder in Jamtara.जामताड़ा में एक शख्स को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. युवक रात में सोया हुआ था. इसी दौरान अपराधी घर की चहारदीवारी के अंदर दाखिल हुए और युवक को गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

Youth Shot Dead In Jamtara
युवक की हत्या के बाद जांच के लिए घटनास्थल पहुंची जामताड़ा पुलिस. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 10, 2024, 2:17 PM IST

जामताड़ा: जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने रविवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. युवक रात में सोया हुआ था. इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मारकर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दी.

मृत युवक बिहार के जमुई का था निवासी, मिहिजाम में करता था दूध का कारोबार

मृत युवक की पहचान बिहार राज्य के जमुई जिला निवासी नंद यादव के रूप में की गई है. वह महिजाम में खटाल चलाता था और दूध का कारोबार करता था. घटना की रात वह खटाल में ही खटिया पर सो रहा था. इसी दौरान देर रात अज्ञात अपराधियों नें गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.

सोमवार सुबह परिजनों को घटना का पता चला

वहीं सोमवार सुबह जब घर वाले उसे उठाने के लिए घर से बाहर निकले तो खटाल में खटिया पर नंद यादव को खून से लथपथ पाया. तत्पश्चात परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने परिजनों का बयान भी लिया है. इस मामले में जब संबंधित थाना प्रभारी और एसडीपीओ से संपर्क साधा गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.

हत्या के पीछे के कारणों का अब तक नहीं हो सका खुलासा

वहीं हत्या के पीछे का कारण अब तक नहीं पता चल सका है. न ही जांच के दौरान पुलिस को कोई सुराग ही हाथ लगा है. वहीं हत्या के बाद मिहिजाम पुलिस की कार्यशैली की सवाल उठने लगे हैं. बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व ही एक युवक की चाकू की गोदकर हत्या कर दी गई थी. चाकूबाजी के मामले का पुलिस अब तक खुलासा भी नहीं कर सकी थी कि रविवार को दूसरी हत्या हो गई.

ये भी पढ़ें-

Murder In Jamtara: युवक की गोली मारकर हत्या, वजह साफ नहीं

फसल चराने को लेकर हुआ विवाद, भतीजे ने चाचा की कर दी हत्या

बिल्डर हत्याकांड का दो आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार, पूछताछ में कहा- कर्ज चुकाने के लिए बना रहा था दबाव, कर दी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details