जामताड़ा: जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने रविवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. युवक रात में सोया हुआ था. इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मारकर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दी.
मृत युवक बिहार के जमुई का था निवासी, मिहिजाम में करता था दूध का कारोबार
मृत युवक की पहचान बिहार राज्य के जमुई जिला निवासी नंद यादव के रूप में की गई है. वह महिजाम में खटाल चलाता था और दूध का कारोबार करता था. घटना की रात वह खटाल में ही खटिया पर सो रहा था. इसी दौरान देर रात अज्ञात अपराधियों नें गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.
सोमवार सुबह परिजनों को घटना का पता चला
वहीं सोमवार सुबह जब घर वाले उसे उठाने के लिए घर से बाहर निकले तो खटाल में खटिया पर नंद यादव को खून से लथपथ पाया. तत्पश्चात परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस