बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में दहशत फैलाने के लिए बीच सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, मॉल मालिक और स्टाफ को लगी गोली - Firing In Bhojpur - FIRING IN BHOJPUR

Firing on road in Ara: भोजपुर में अपराधियों ने एक बार फिर सरे बाजार फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की है. इस बार एक मॉल के मालिक और एक दुकान के स्टाफ को गोली मारी है. दोनों का स्थानीय प्राइवेट क्लीनिक में इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुर में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग
भोजपुर में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 11:19 AM IST

Updated : Jun 18, 2024, 12:18 PM IST

भोजपुर:बिहार के भोजपुर में फायरिंग में दो लोग घायल हुए हैं. घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल की. सोमवार शाम बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग के दौरान नमस्ते मार्ट के मालिक और सड़क के दूसरे किनारे स्थित अल्युमिनियम दुकान के स्टाफ को गोली लग गई. दोनों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया.

आक्रोशित लोगों ने किया रोड जामः घटना शाम 6ः30 बजे की बताई जा रही है. अपराधियों की संख्या पांच थी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी मौके से भाग निकले. लगातार दो दिन से हो रही फायरिंग की घटना को लेकर स्थानीय दुकानदार व लोगों का आक्रोश भड़क उठा. इसके बाद आक्रोशित दुकानदार व स्थानीय लोग अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जीरोमाइल के समीप सड़क जाम कर दिया. रोड जाम दौरान उनके द्वारा टायर जलाकर आगजनी भी की गई.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिसः सूचना पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार और उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार जख्मियों में नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग निवासी स्वर्गीय जगदयाल सिंह के 65 वर्षीय पुत्र सह नमस्ते मार्ट के मालिक सियाराम सिंह और चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप गांव निवासी अजीत कुमार सिंह का 27 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार है को गोली लगी है.

क्या बोले भोजपुर एसपी?:इस बारे में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि आज देर शाम उदवंतनगर थाना क्षेत्र में जीरोमाइल के पास एक फायरिंग की घटना घटित हुई है, जिसमें एक दुकानदार के हाथ में गोली लगी है. वहीं, दूसरे दुकानदार के पीठ में गोली लगी है. फिलहाल दोनों घायल खतरे से बाहर हैं. एक प्राइवेट अस्पताल में इलाजरत हैं. अपराधियों की पहचान के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया है.

"ज्ञात हुआ कि कल भी किसी एक अपराधी के द्वारा हवाई फायरिंग की गई थी. सीसीटीवी फुटेज और अन्य स्रोतों से अपराधियों की पहचान करके उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. अतिशीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. अभी फायरिंग का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है."-प्रमोद कुमार, एसपी, भोजपुर

यह भी पढ़ेंःभोजपुर में 12 घंटे बाद चारों युवकों के शव बरामद, दोस्त को बचाने के दौरान डूबने से हुई थी मौत - Youth Drowned In Bhojpur

Last Updated : Jun 18, 2024, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details