भोजपुर:बिहार के भोजपुर में फायरिंग में दो लोग घायल हुए हैं. घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल की. सोमवार शाम बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग के दौरान नमस्ते मार्ट के मालिक और सड़क के दूसरे किनारे स्थित अल्युमिनियम दुकान के स्टाफ को गोली लग गई. दोनों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया.
आक्रोशित लोगों ने किया रोड जामः घटना शाम 6ः30 बजे की बताई जा रही है. अपराधियों की संख्या पांच थी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी मौके से भाग निकले. लगातार दो दिन से हो रही फायरिंग की घटना को लेकर स्थानीय दुकानदार व लोगों का आक्रोश भड़क उठा. इसके बाद आक्रोशित दुकानदार व स्थानीय लोग अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जीरोमाइल के समीप सड़क जाम कर दिया. रोड जाम दौरान उनके द्वारा टायर जलाकर आगजनी भी की गई.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिसः सूचना पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार और उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार जख्मियों में नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग निवासी स्वर्गीय जगदयाल सिंह के 65 वर्षीय पुत्र सह नमस्ते मार्ट के मालिक सियाराम सिंह और चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप गांव निवासी अजीत कुमार सिंह का 27 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार है को गोली लगी है.