आरा: बिहार के आरा में बेखौफ अपराधियों ने आठवीं कक्षा के छात्र को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वह खतरे से बाहर है. नवादा थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि छात्र को गोली लगने की सूचना मिली है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
आरा में बदमाशों ने छात्र को मारी गोली:दरअसल, पूरा मामला भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत विष्णु नगर मोहल्ले की है. घायल छात्र ने बताया कि बाजार समिति गेट के पास खड़ा था तभी मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद बदमाशों ने उसके ऊपर गोली चला दी. जिससे गोली उसके बाय जांघ में लग गई. जिससे वह जख्मी हो गया. उसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तफ्तीश में जुटी पुलिस:वहीं घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि कुछ लोगों की माने तो मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है. इलाज कराने लेकर आए राहगीरों के द्वारा बताया गया की छात्र अपने दोस्तों के साथ खड़ा था और ये लोग अवैध हथियार लिए थे. उसी से आपस में ही गोली चली जो कि छात्र को लग गई. लेकिन अब तक पूरी घटना के पीछे का सच सामने नहीं आ पाया है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि आखिर गोली किसने और क्यों चलाई.