अनूपगढ़. जिले में पुरानी रंजिश के चलते सोमवार रात को एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. घायल ने सात-आठ लोगों पर गोली चलाने के आरोप लगाए हैं. घायल के हाथ में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई है.
ये है पूरा मामला : घड़साना एसएचओ जितेंद्र स्वामी ने बताया कि मामला अनूपगढ़ जिले की घडसाना मंडी के गांव 6 डीडी का है, जहां बीती रात 25 की पुली पर सात-आठ व्यक्तियों ने मिलकर करनी सिंह नाम के व्यक्ति पर तीन राउंड फायर कर दिए, जिससे वो घायल हो गया. फायरिंग की आवाज सुनने के बाद मौके पर आसपास के लोग पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसको हायर सेंटर में भेजा गया है. सूचना मिलने पर घड़साना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. करनी सिंह के बयान के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है और क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवा दी गई है. सूचना मिलने पर डीएसपी रामेश्वर लाल भी मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते क्रय विक्रय सहकारी समिति के सदस्य सहित अन्य लोगों ने करनी सिंह पर हमला किया है.