राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति पर जानलेवा हमला, आरोपियों ने हाथ में मारी गोली - अनुपगढ़ में फायरिंग

Firing in Anupgarh, अनूपगढ़ जिले में पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग का मामला सामने आया है. घायल के हाथ में गोली लगी है, उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है.

Firing in Anupgarh
पुरानी रंजिश में फायरिंग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 30, 2024, 9:56 AM IST

Updated : Jan 30, 2024, 10:12 AM IST

अनूपगढ़. जिले में पुरानी रंजिश के चलते सोमवार रात को एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. घायल ने सात-आठ लोगों पर गोली चलाने के आरोप लगाए हैं. घायल के हाथ में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई है.

ये है पूरा मामला : घड़साना एसएचओ जितेंद्र स्वामी ने बताया कि मामला अनूपगढ़ जिले की घडसाना मंडी के गांव 6 डीडी का है, जहां बीती रात 25 की पुली पर सात-आठ व्यक्तियों ने मिलकर करनी सिंह नाम के व्यक्ति पर तीन राउंड फायर कर दिए, जिससे वो घायल हो गया. फायरिंग की आवाज सुनने के बाद मौके पर आसपास के लोग पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसको हायर सेंटर में भेजा गया है. सूचना मिलने पर घड़साना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. करनी सिंह के बयान के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है और क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवा दी गई है. सूचना मिलने पर डीएसपी रामेश्वर लाल भी मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते क्रय विक्रय सहकारी समिति के सदस्य सहित अन्य लोगों ने करनी सिंह पर हमला किया है.

इसे भी पढ़ें-जी क्लब फायरिंग मामले में वांछित लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य अभय सिंह राठौड़ गिरफ्तार

करनी सिंह ने बताया कि वह अपने खेत में काम कर रहा था कि अचानक कार में सवार होकर 7-8 लोग आए और उसे देखकर कुछ दूरी पर कार रोक ली. कार में क्रय विक्रय सहकारी समिति के सदस्य, अध्यक्ष और एक अन्य व्यक्ति कार से नीचे उतरे. इसके बाद एक ने देसी कट्टे से दो हवाई फायर किए. करनी सिंह के अनुसार इसके बाद तीनों उसके पास आए और उसके हाथ में गोली मार दी. जब शोर हुआ तो वे सभी लोग फरार हो गए. करनी सिंह की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. डीएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की ओर से जगह-जगह दबिश दी जा रही है.

Last Updated : Jan 30, 2024, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details