बिजनौर: जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात 2 पक्षों में रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के युवक पर तमंचे से गोली चला दी. गोली पास की एक पड़ोसी महिला को जा लगी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद आरोपी पक्ष मौके से फरार हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, बिजनौर जिले के हल्दौर कस्बा थाना क्षेत्र के गांव कूकड़ा के रहने वाले मोनू पुत्र जयप्रकाश कश्यप और अंकित पुत्र छत्रपाल में 10 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था. मोनू ने अंकित से 3 महीने पहले रुपये उधार लिए थे. इस बीच मोनू अपने घर पर आया हुआ था. उसने बुधवार को रुपये लौटाने का वादा किया था. इसी बात को लेकर बुधवार शाम दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान अंकित ने तमंचे से मोनू पर फायर कर दिया.