उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में 10 हजार रुपये के लिए फायरिंग; पड़ोस की महिला को लगी गोली, मौके पर ही मौत - BIJNOR CRIME NEWS

वारदात को अंजाम देकर युवक मौके से फरार. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने लगाई 3 टीमें.

बिजनौर में महिला की हुई मौत
बिजनौर में महिला की हुई मौत (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2024, 8:30 AM IST

बिजनौर: जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात 2 पक्षों में रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के युवक पर तमंचे से गोली चला दी. गोली पास की एक पड़ोसी महिला को जा लगी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद आरोपी पक्ष मौके से फरार हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है.

बिजनौर में महिला की गोली लगने से हुई मौत (Video Credit; ETV Bharat)


जानकारी के अनुसार, बिजनौर जिले के हल्दौर कस्बा थाना क्षेत्र के गांव कूकड़ा के रहने वाले मोनू पुत्र जयप्रकाश कश्यप और अंकित पुत्र छत्रपाल में 10 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था. मोनू ने अंकित से 3 महीने पहले रुपये उधार लिए थे. इस बीच मोनू अपने घर पर आया हुआ था. उसने बुधवार को रुपये लौटाने का वादा किया था. इसी बात को लेकर बुधवार शाम दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान अंकित ने तमंचे से मोनू पर फायर कर दिया.

गोली मोनू को न लगकर पड़ोस की रहने वाली सुधा सैनी को लग गई. गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एएसपी सिटी संजीव कुमार बाजेपई ने बताया की अंकित और मोनू में रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था. इसी दौरान अंकित ने फायरिंग कर और गोली लगने से पास में खड़ी एक महिला की मौत हो गई. फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:बिजनौर ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा; चोरी की ज्वेलरी की तलाश में दोस्त ने की थीं हत्याएं, ऐसे हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें:बिजनौर में ट्रिपल मर्डर; चाकू और पेंचकस से गोदकर पति-पत्नी और बेटे की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details