बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच फायरिंग, गोली लगने से 5 लोग घायल - Firing In Saharsa

Land Dispute In Saharsa: सहरसा में पुरानी रंजिश में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. फायरिंग और मारपीट में एक पक्ष के चार लोग जख्मी हुए हैं तो दूसरे पक्ष का एक शख्स घायल हुआ है. सभी जख्मी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Land Dispute In Saharsa
सहरसा में जमीन विवाद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 14, 2024, 2:25 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में बीते देर रात सोमवार को आपसी रंजिश में एक पक्ष के बदमाशों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी. मारपीट में एक पक्ष के चार लोग तो दूसरे पक्ष से भी एक जख्मी हो गया है. दोनो पक्ष के जख्मी लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. जिले के बिहरा थाना अंतर्गत मोकना गांव वार्ड नं 11 की है.

पांच लोग हुए जख्मी: मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष के जख्मी का नाम सिकंदर यादव, छोटेलाल यादव, गनिता देवी, वंदना कुमारी है, तो दूसरे पक्ष के जख्मी का नाम सुभाष यादव है. सभी एक ही गांव का रहने वाले हैं. वहीं घटना के संबंध में एक पक्ष के सिकंदर यादव ने बताया कि कल देर शाम वो बाहर थे, जैसे ही पीड़ित अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचा उसी दौरान तीन-चार बदमाशों ने हमला कर दिया.

"पहले से ये लोग जान से मारने की साजिश कर रहे थे. पहले तो गोली चलाई जो गोली मेरे सर के ऊपर से होकर निकल गई, उसके बाद फरसा से हमला कर दिया. हमलोगों ने हल्ला किया तो समाज के लोग आए. उन्हें देख बदमाश अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए. बदमाशों की बाइक की डिक्की में शराब की बोतल भी थी, जिसको पुलिस लेकर चली गई."-सिकंदर यादव, जख्मी

जमीन बंटवारे को लेकर विवाद:वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी सुभाष यादव की माने तो बंटवारे का मामला है. पहले पक्ष पर हिस्सा हड़पने का आरोप लगाया गया है. सुभाष यादव ने कहा कि बैठकर बंटवारा करने के लिए कहा गया था. एक रूम में दूसरे पक्ष ने ताला मार दिया था. वहीं प्रशासन ने भी समाज को बैठाकर बंटवारा करने की बात कही थी लेकिन बंटवारा नहीं किया गया और रूम का ताला भी तोड़ दिया. रूम का ताला तोड़ने के विरोध को लेकर मारपीट की गई.

"प्रशासन भी बोला की समाज को बैठाकर बंटवारा कर लीजिए लेकिन नहीं किया गया और रूम का ताला भी तोड़ दिया. रूम का ताला तोड़ने का विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट करने लगें जिससे मेरा दांत टूट गया. जब मेरी पत्नी बीच-बचाव के लिए आई तो उसका भी मुक्का मारकर दांत तोड़ दिया."-सुभाष यादव, दूसरे पक्ष के जख्मी

पढ़ें-सहरसा में जमीन विवाद में गोलीबारी, दोनों पक्षों के लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details