सहरसा: बिहार के सहरसा में बीते देर रात सोमवार को आपसी रंजिश में एक पक्ष के बदमाशों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी. मारपीट में एक पक्ष के चार लोग तो दूसरे पक्ष से भी एक जख्मी हो गया है. दोनो पक्ष के जख्मी लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. जिले के बिहरा थाना अंतर्गत मोकना गांव वार्ड नं 11 की है.
पांच लोग हुए जख्मी: मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष के जख्मी का नाम सिकंदर यादव, छोटेलाल यादव, गनिता देवी, वंदना कुमारी है, तो दूसरे पक्ष के जख्मी का नाम सुभाष यादव है. सभी एक ही गांव का रहने वाले हैं. वहीं घटना के संबंध में एक पक्ष के सिकंदर यादव ने बताया कि कल देर शाम वो बाहर थे, जैसे ही पीड़ित अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचा उसी दौरान तीन-चार बदमाशों ने हमला कर दिया.
"पहले से ये लोग जान से मारने की साजिश कर रहे थे. पहले तो गोली चलाई जो गोली मेरे सर के ऊपर से होकर निकल गई, उसके बाद फरसा से हमला कर दिया. हमलोगों ने हल्ला किया तो समाज के लोग आए. उन्हें देख बदमाश अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए. बदमाशों की बाइक की डिक्की में शराब की बोतल भी थी, जिसको पुलिस लेकर चली गई."-सिकंदर यादव, जख्मी