बोकारो: जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार देर रात बाइक सवार दो अपराधियों ने एक रिटायर्ड फौजी के घर के बाहर दो राउंड फायरिंग की. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है. घटना सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी कोऑपरेटिव चित्रगुप्त कॉलोनी की है.
बारी कोऑपरेटिव तेतुलिया में रहने वाले रिटायर फौजी धर्मेंद्र पाठक के घर के बाहर बाइक सवार दो अपराधियों ने फायरिंग की है. घटना की जानकारी जब धर्मेंद्र पाठक और उनके परिजनों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना सेक्टर 12 थाना को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, इस दौरान घर के बाहर फायरिंग के निशान और दो गोलियों के खोखे भी बरामद किए गए हैं. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है, जिसमें बाइक सवार दो अपराधी दिखे हैं.
जमीन को लेकर चल रहा विवाद
पीड़ित धर्मेंद्र पाठक ने बताया कि वह सेना से सेवानिवृत्त जवान हैं. उन्होंने एक जमीन खरीदी थी, जिसमें प्रकाश गिरी और दिलीप यादव द्वारा जमीन की चहारदीवारी सहित संरचना को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया. कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन किसी ने एक न सुनी. इस दौरान दोनों लोगों ने पिस्तौल तान दी और कहा कि तुम सेना से भागकर वापस आ गये हो, लेकिन तुम्हें यहां भागने नहीं देंगे. यह मामला कोर्ट में चल रहा है. घर में फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई है.