सोनीपत: 21 जनवरी को सोनीपत के गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग कर 2 करोड़ की फिरौती की मांग की थी. हरियाणा एसटीएफ सोनीपत यूनिट इस मामले में लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. मामले में एसटीएफ सोनीपत ने गोलीकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान मुख्य आरोपी मोहित, रमन और हैप्पी के रूप में हुई है. तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.
बाइक सवार बदमाशों ने की थी फायरिंग: 21 जनवरी को सोनीपत के गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर बाइक सवार तीन युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और एक पर्ची फेंक कर हलवाई से 2 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी. इस पूरे मामले की जांच पुलिस की कई टीमों द्वारा की गई. सोनीपत सीआईए की कई टीमों के हाथ इस मामले में खाली रहे. लेकिन जैसे ही एसटीएफ हरियाणा की सोनीपत यूनिट ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू की तो एक के बाद कई आरोपियों को धर दबोचा.
पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो को किया गिरफ्तार: पहले एसटीएफ यूनिट ने इस वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह भाऊ गैंग, काला खुरमपुर गैंग और नीरज फरीदपुर गैंग के तीन सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. इसके बाद एसटीएफ सोनीपत ने इस वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य शूटर मोहित को उसके दो साथियों रमन और हैप्पी के साथ धर दबोचा. बता दें कि मोहित ने भाऊ गैंग के मुख्य सरगना और गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के कहने पर काला खुरमपुर और नीरज फरीदपुर गैंग के शूटरों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.