सोनीपत: हरियाणा में बदमाशों का आतंक जारी है. रविवार को सोनीपत के गोहाना में बदमाशों ने मशहूर हवाई मातूराम की पुरानी मंडी में स्थित दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. दो बदमाशों ने मिलकर 30 से 40 राउंड फायर किए और दुकान के बाहर एक फिरौती के लिए पर्ची भी फेंक कर फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गए.
मातूराम हलवाई की जलेबियां विश्वभर में प्रसिद्ध हैं. गोहाना की जलेबी का मतलब मातूराम हलवाई की दुकान. इसी दुकान पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग में मातूराम की दुकान पर खड़ा विजेंद्र नाम का शख्स गोली लगने से घायल हो गया. जिसका इलाज खानपुर पीजीआई में चल रहा है. गोली चलाने वाले बाइक सवार दो बदमाशों की कुछ तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई हैं. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दुकान के बाहर फिरौती के लिए एक पर्चा भी फेंका है. जिसमें लिखा है कि दो करोड़ रुपये तैयार रखो, नहीं तो दुकान चलाने वाला कोई भी जिंदा नहीं बचेगा. खबर है कि नीरज फरीदपुर भाऊ गैंग, काला खुरमपुर गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. व्यापारी डर के साए में हैं.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. दुकान के बाहर जो पर्ची मिली है. उसे पुलिस ले गई है.