छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गाय को एयरगन से मारी गोली, आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट - Fired air gun - FIRED AIR GUN

FIRED AIR GUN AT COWS बलरामपुर जिला मुख्यालय में बेजुबान गोवंश को एयरगन के छर्रे से मारने का मामला सामने आया था. जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष पति पर गाय को मारने का आरोप लगा. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी.जिसके बाद अध्यक्ष पति को गिरफ्तार कर लिया गया.

Fired air gun at cows Man arrested in Balrampur
गायों पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 19, 2024, 5:57 PM IST

बलरामपुर : जिला मुख्यालय के मिशन रोड किनारे खेत में चर रही दो गायों को एयरगन से गोली मारी गई थी. गोली मारने के आरोप में पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष के पति परम मिंज को गिरफ्तार किया है. मामले में दो बेजुबान गोवंश को एयर गन से चार-पांच राउंड गोली मारी गई थी.


गोवंश को मारने के मामले में पहले भी जा चुका है जेल :इस मामले में बलरामपुर जिले के एडिशनल एसपी शैलेन्द्र पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने में उमेश नाम का एक प्रार्थी जो मिशन रोड का रहने वाला है.उसने थाने में आकर बताया कि उसकी दो गायों को परम मिंज नाम का व्यक्ति ने एयरगन से मारा है.

गाय को एयरगन से मारी गोली (ETV Bharat Chhattisgarh)

''सूचना पर थाना में तुरंत एफआईआर किया गया. बीएनएस की धारा 325 के तहत और आरोपी को प्रतिबंधक धाराओं में भेजा जा रहा है. विवेचना जारी है. एयरगन भी जब्त कर लिया गया है. आरोपी पहले भी आदतन है इस तरह के अपराध आरोपी के खिलाफ थाने में दर्ज है और ऐसे मामले में पहले भी जेल जा चुका है.'' शैलेन्द्र पांडेय, ASP बलरामपुर

आपको बता दें कि गाय को एयरगन से गोली मारने के बाद आरोपी मौके से भाग गया था. आसपास मौजूद लोगों ने जख्मी हालत में गाय को देखा तो तत्काल उसे इलाज के लिए पशु चिकित्सालय में ले जाया गया. वहीं पुलिस ने घटना में इस्तेमाल एयरगन को जब्त कर लिया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है.

रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में वन विभाग ने 2 एकड़ जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त

मैनपाट में वन भूमि पर दबंगों के कब्जे का आरोप ! ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की सख्ती , शासकीय भूमि हुई कब्जा मुक्त - Encroachment in Sonhat

ABOUT THE AUTHOR

...view details