दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के नजफगढ़ में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, विस्फोट से 4 कर्मचारी झुलसे - FIRE IN DELHI FACTORY

दिल्ली में पिछले दो दिनों से बारिश होने के बावजूद कुछ इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं.

नजफगढ़ में फैक्ट्री में लगी आग
नजफगढ़ में फैक्ट्री में लगी आग (IANS)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 28, 2024, 7:25 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से बरसात का मौसम बना हुआ है, बावजूद इसके कुछ इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आई है. नजफगढ़ इलाके में शनिवार को एक फैक्ट्री में आग लगने से चार कर्मचारी झुलस गए. इसके अलावा वेस्ट जिले के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में फर्नीचर के गोदाम में अचानक आग लग गई. इसकी भयावहता को देखते हुए 9 फायर टेंडर को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया.

आग में कोई भी हताहत नहीं:मिली जानकारी के अनुसार इस आग में किसी के भी घायल होने या फंसे होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी. इस आगे की घटना में कई घंटे बाद फायर की टीम ने आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन कूलिंग का काम अभी जारी है. इस घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

दिल्ली की फैक्टरी में धमाके के बाद लगी आग, 4 कर्मचारी झुलसे

राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ के नंगली सकरावती इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. सुबह 8 बजे के करीब ये आग लगी. आग से फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिससे आग तेजी से चारों ओर फैल गई. फैक्ट्री में आग लगने से चार कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने इस बारे मे कहा कि दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं. आग अब नियंत्रण में है. चार श्रमिकों को चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. दमकल कर्मियों ने गाड़ियों की मदद से आग को नियंत्रित कर लिया है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

आप को बतादें कि इससे पहले दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के गोदावरी छात्रावास में शुक्रवार रात को भी अचानक आग लग गई थी. आग लगने के बाद जानकारी मिलने पर दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक दमकल गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा था. हालांकि अच्छी खबर यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details