मेरठ : दिल्ली रोड़ स्थित भगवती टेक्सटाइल में बुधवार रात आग लग गई थी. टेक्सटाइल कंपनी में कपड़ा भरा होने के कारण आग ने चंद पलों में ही चारों तरफ फैल गई. कंपनी में मौजूद कर्मचारियों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती देख तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन गुरुवार सुबह तक आग धधकती रही. आग से लाखों का सामान जलकर राख होने की संभावना है. आग लगने का कारण शाॅट सक्रिट बताया जा रहा है.
मेरठ में परतापुर के संगम होटल के पास भगवती टेक्सटाइल नाम की कपड़ा फैक्ट्री है. बताया जा रहा है कि बुधवार रात किसी समय आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि आग की लपटें फैक्ट्री से बाहर निकल रही थीं. आग की लपटें देख वहां मौजूद कर्मचारियों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन विफल होते देख दमकल विभाग को सूचना दी. जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू करने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कतों के बाद गुरुवार सुबह तक आग पर कुछ हद तक काबू पाया जा सका. सीएफओ संतोष कुमार राय ने बताया कि आग को काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. फैक्ट्री में कपड़ा होने के कारण आग ज्यादा भड़क गई थी. फायरब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग पर काबू पा लिया गया है.