दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: इंदिरापुरम के फ्लैट में लगी आग में फंस गए थे 6 लोग, सुरक्षित निकाले गए - FIRE INCIDENT AT GHAZIABAD

चीफ फायर ऑफिसर ने बताया, आदित्य मेगा सिटी के 6th फ्लोर पर लगी थी आग, चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बुझाई

1 घंटे बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया
इंदिरापुरम के फ्लैट में आग लगी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 3, 2025, 11:55 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित आदित्य मेगा सिटी में सोमवार सुबह एक फ्लैट में आग लगने की घटना सामने आई. चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के अनुसार, सुबह वैशाली फायर स्टेशन को आग की सूचना मिली. चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. फ्लैट में फंसे छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आदित्य मेगा सिटी की छठी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

एक घंटे बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया (ETV Bharat)

क्या बोले अधिकारी
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार का कहना है, "फायर स्टेशन वैशाली को सुबह सूचना मिली कि इंदिरापुरम के आदित्य मेगा सिटी में आग लग गई है. मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंची और देखा कि 6वीं मंजिल पर एक फ्लैट में आग लगी है. सभी लोग घर से सुरक्षित बाहर आ चुके थे, तुरंत फायर ब्रिगेड ने पाइपलाइन खोलकर आग बुझाना शुरू किया और 1 घंटे बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और आग से कोई जनहानि नहीं हुई है."

आग लगने के कारणों का पता नहीं चला
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस यह भी देख रही है कि बिल्डिंग में आग बुझाने के इंतजाम कितने कारगर थे. इस घटना के बाद आदित्य मेगा सिटी के निवासियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया था.

फायर विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों और सोसायटी में फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच करें और सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें. इस घटना ने एक बार फिर आग से बचाव के लिए सतर्कता और सुरक्षा इंतजामों की जरूरत को उजागर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details