उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

WATCH: मेरठ के दवाई और सर्जिकल आइटम गोदाम में लगी भीषण आग - FIRE IN SURGICAL WAREHOUSE - FIRE IN SURGICAL WAREHOUSE

मेरठ में शार्ट सर्किट के चलते दवाई और सर्जिकल आइटम के गोदाम में भीषण आग लग गई. फायरब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक गोदाम का सामान जलकर राख हो गया.

Etv Bharat
दवाई और सर्जिकल आइटम के गोदाम में लगी आग (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 8:16 AM IST

मेरठ: हापुड़ रोड के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कालोनी में देर रात अनाया सर्जिकल आइटम के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी, कि आग की लपटें गोदाम के आसपास पहुंच रही थी. आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है. गोदाम के अंदर लगभग 5 करोड़ से ज्यादा कीमत की दवाएं और सर्जिकल सामान रखे थे. यह भारी मात्रा में दवाइयां भी फ्रीजर में रखी हुई थी. अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई. सूचना मिलने पर फायरब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक गोदाम का सामान जलकर राख हो गया.

हापुड़ रोड के लोहियानगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में देर रात सर्जिकल सामान के गोदाम में भीषण आग लग गई. जिस वक्त आग लगी, उस वक्त गोदाम में ताला लगा हुआ था. गोदाम से आग की लपटें बाहर तक निकल रही थी. पड़ोसियों ने जैसे ही गोदाम के अंदर से धुंआ और आग की लपटें उठती देखीं, तुरंत गोदाम के मालिक को फोन कर इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही गोदाम मालिक वाहिद उम्र 32 साल पुत्र मोमिन तुरंत मौके पर पहुंचा. वाहिद मूल रूप से जई गांव थाना भावनपुर का रहने वाला है.

इसे भी पढ़े-झांसी में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके से दहला इलाका, 6 महिलाएं समेत सात लोग झुलसे - Blast Firecracker Factory

वहीं, सूचना पर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर आईं और आधा घंटे से ज्यादा वक्त में आग पर काबू पाया. हालांकि, आग पर समय रहते काबू हो गया. लेकिन, आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. काफी दवाएं और सर्जिकल आइटम जलकर खाक हो गए हैं.

फायरब्रिगेड अधिकारी संतोष कुमार का कहना, है कि लोहियानगर थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में एक गोदाम में आग की सूचना मिली थी. तत्काल प्रभाव से तीन गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया. एक गाड़ी बाद में आई है. फायरब्रिगेड की मौके पर 4 गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. गोदाम में रखे सर्जिकल सामान और दवाइयों का काफी नुकसान हुआ है. नुकसान कितने रुपये का हुआ है. इसकी जानकारी जांच के बाद पता लग सकेगी.

यह भी पढ़े-लखनऊ में म्यूजिक टीचर के फ्लैट में लगी आग, लपटें देखकर सहमे लोग, छत पर भागकर बचाई जान - music teacher flat Fire

ABOUT THE AUTHOR

...view details