जयपुर. शासन सचिवालय में बुधवार शाम को आग से हड़कंप मच गया. हालांकि, फायर कर्मचारियों की सजगता से बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, देर शाम सचिवालय के जीएडी विभाग के कमरा नम्बर 1133 में आग लग गई, आग की सूचना के साथ परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग की सूचना पर सचिवालय फायर कर्मचारियों ने सजगता और तत्परता दिखा, जिसके चलते आग कोई विकराल रूप लेती उससे पहले ही तुरंत फायर सिस्टम से आग पर काबू पा लिया गया.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग : आग की सूचना के बाद कर्मचारियों में अफरा तफरी देखी गई तो उधर, फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई. इस बीच सचिवालय के फायर टीम ने मोर्चा संभाला और फायर सिस्टम को शुरु करके आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो काफी नुकसान होने की संभावना थी. आग आस-पास के एरिया में भी फैल सकती थी. फिलहाल, प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक पुराने पंखे में आग लगी थी. आग की सूचना पर हालांकि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी सूचना के बाद मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले आग पर काबू पाया जा चुका था.