बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में साड़ी गोदाम में लगी आग, धूं धूंकर जले सारे कपड़ें और कंबल

सहरसा में अगलगी की घटना में साड़ी गोदाम जलकर राख हो गया. मकान मालिक छठ पूजा में घर गए थे इसी दौरान घटना हो गयी.

सहरसा में आग से दुकान जली
सहरसा में आग से दुकान जली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2024, 2:27 PM IST

सहरसा: बिहार के सारण में आग लगने से गोदाम जलकर राख हो गयी. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 34 कृष्णा नगर में शुक्रवार की है. एक चार मंजिला घर में स्थित गोदाम में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस में कार्यरत इंद्रदेव यादव के मकान में आग लग गई.

साड़ी गोदाम में आगः बताया जाता है कि मकान के नीचे में साड़ी का गोदाम है. गोदाम में कंबल, साड़ी सहित ठंड के कपड़े जमा थे, जिसमें आग पकड़ते ही पूरी तरह मकान में पकड़ लिया. लगभग दो घंटे के बाद आग की लपेट जब बाहर निकली तब लोगों को आग लगने की जानकारी मिली. स्थानीय लोगों ने अग्निशमन पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन की दो गाड़िया मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया.

सहरसा में साड़ी गोदाम में लगी आग (ETV Bharat)

छठ पूजा में घर गए थे घर के मालिकः पानी का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा था, दमकल की ओर गाड़िया मंगवाई जा रही है. लोगों ने बांस और ईंट पत्थर से गोदाम का शटर तोड़ा. संयोगवश गृहस्वामी छठ पूजा में अपने गांव गए हुए थे. अन्यथा बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था.

लोगों ने घरों से निकाले सिलेंडरःआसपास के लोग अपने घरों से सिलेंडर निकल कर दूसरे जगह भेज दिया. सदर थाना ओर टीओपी टू पुलिस लोगों को आवाजाही रोकने में जुटे है. घटना में लाखों की संपति जलकर राख हो गयी है. हालांकि स्पष्ट जानकारी नहीं है. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया था. घटना में लाखो की संपति जलकर राख हो गयी.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details