आगरा:आगरा के कमलानगर थाना क्षेत्र में वॉटर वर्क्स चौराहा के पास स्थित डीडी सुइट होटल के रूफ टॉप में शनिवार रात भीषण आग लग गई है. जिससे रूफ टॉप पर अफरा-तफरी मच गई है. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई. आग की लपटें दूर से दिखाई देने लगी. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. कमलानगर थाना पुलिस ने बताया कि रूफ टॉप पर आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी. पुलिस टीम ने रूफ टॉप पर मौजूद गैस सिलेंडर और अन्य सामान को उतारा.
बता दें कि वाटर वर्क्स चौराहा के पास ही होटल डीडी सुइट है जिसके रूफ टॉप पर शनिवार को कोई कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान आग लग गई. इससे रूफ टॉप पर अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में रूफ टॉप पर मौजूद लोगों में सुरक्षित बचकर निकलने के लिए भगदड़ मच गई.
जैसे तैसे लोग सीढ़ियों से उतरकर नीचे आ गए. देखते ही देखते आग की लपटें भीषण हो गई. जिससे होटल के आसपास के मकानों के लोग भी घबरा गए. जिससे होटल के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.