रामपुर: जिला अस्पताल में शनिवार सुबह 10 बजे अचानक जर्जर पड़े खाली भवन में आग लग गई. जिससे अस्पताल में अफर तफरी मच गई. इस आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने जिला अस्पताल पहुंची, जहां पर लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
रामपुर जिला अस्पताल में लगी आग (etv bharat reporter) आग लगने से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. जिस जर्जर इमारत में आग लगी है वह बंद पड़ी हुई थी.उसमें खाली प्लास्टिक का कुछ सामान था, जिस वजह से उसमें शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई. बरहाल आग बुझा दी गई है. आग की सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एच. के. मित्रा और दमकल के अधिकारी अंकुश मित्तल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़े-झांसी के मिनी मॉल में भीषण लगी आग, दमकल कर्मचारियों के छूटे पसीने तो सेना को बुलाना पड़ा - Jhansi News
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एच. के. मित्रा ने बताया, कि यह हमारी एक खाली पड़ी बेकार बिल्डिंग थी. इसमें पहले एम्बुलेंस ले जाने वाले कर्मी यहां पर रह रहे थे. कुछ दिनों बाद वह यह जगह खाली करके चले गए. यहां पर उनका कुछ सामान और कुछ टूटा फूटा प्लास्टिक पड़ा हुआ था. जिसमें शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई. बिजली का तार उस सामान पर पड़ा हुआ था. फायर ब्रिगेड की टीम को तुरंत फोन किया गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. जिस भवन में आग लगी है, यह टीबी का भवन था. लेकिन जर्जर होने की वजह से इसको बंद कर दिया गया था.
यह भी पढ़े-बारात ले जा रही कार और ट्रक में भिड़ंत; दूल्हे, भाई और 4 साल के भतीजे सहित 4 लोग जिंदा जल गए - Jhansi Car Fire Accident