बद्दी: औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत लोधी माजरा में शुक्रवार सुबह एक निजी दवा कंपनी में भीषण आग लग गई. दवा कंपनी में शुक्रवार सुबह 4 बजे के करीब आग लगी. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
आग ने तेजी से पूरी दवा कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से मौके पर धुआं ही धुआं फैल गया. वहीं, बिल्डिंग से निकलती आग की लपटों से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
दवा कंपनी में लगी आग (ETV Bharat) कंपनी मैनेजमेंट की ओर से आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए जुट गई. ताजा जानकारी मिलने तक दमकल विभाग बद्दी की गाड़ियां मौके पर आग को बुझा रही हैं. आग बुझाने के लिए अभी तक मौके पर आठ दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं.
आग को बुझाता दमकल विभाग का वाहन (ETV Bharat) फिलहाल आग लगने से किसी के भी जानी नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है. दमकल विभाग नालागढ़ के फायर ऑफिसर राजीव वर्मा ने बताया "शुक्रवार सुबह 4 बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल विभाग ने तुरंत प्रभाव से प्रतिक्रिया करते हुए मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजा.
आग लगने पर कंपनी से निकलती धुएं की लपटें (ETV Bharat) कंपनी को चारों तरफ से दमकल विभाग की गाड़ियों ने घेर लिया है. लगातार फायर फाइटिंग की जा रही है. फिलहाल 60 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया. आग पर जल्द ही पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा."आग लगने से कंपनी प्रबंधन को काफी नुकसान पहुंचा है. आग पर काबू पाने के बाद ही नुकसान का आंकलन हो पाएगा.
ये भी पढ़ें:दो अरब का बिजली बिल देख कारोबारी के उड़े होश, बिजली बोर्ड से की शिकायत, जानें फिर क्या हुआ?