पानीपत:हरियाणा के पानीपत में कपड़ा गोदाम में भीषण आग लग गई. घटना से दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की दर्जनभर गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. घटना सोमवार सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बता दें कि पानीपत के बरसत रोड पर कपड़ों का गोदाम है, जिसमें आग लगने की घटना सामने आई है.
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी: मिली जानकारी के मुताबिक, आग इतनी भीषण है कि 7 घंटे से फायर ब्रिगेड की दर्जनभर गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग एक दायरे में लगी है, जिसमें दूसरे क्षेत्रों में आग नहीं फैली है. आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जिसमें लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.