जयपुर.राजधानी जयपुर के दुर्गापुरा इलाके में बुधवार को तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से हड़कंप मच गया. बिल्डिंग में बने गोदाम में पेंट और थिनर रखे होने के कारण आग ज्यादा भभक गई. आग ने पड़ोस के मकान को भी चपेट में ले लिया. पुलिस ने बिल्डिंग को खाली करवाया. करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
एसीपी मानसरोवर संजय शर्मा के मुताबिक बुधवार को दुर्गापुरा की रघु विहार कॉलोनी में एक तीन मंजिला मकान में बने पेंट और थिनर के गोदाम में आग लगी थी. पेंट और थिनर जैसे ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग ज्यादा फैल गई. आग ने पड़ोस के एक मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. घनी आबादी क्षेत्र में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने आग लगी बिल्डिंग और आसपास के मकान से लोगों को बाहर निकाला.
पढ़ें:ईद के दिन घर में मातम में बदली खुशियां, 6 साल की मासूम की जिंदा जलने से मौत - Child died in fire
जयपुर के विभिन्न फायर स्टेशनों से करीब 30 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग बुझाने की कोशिश करते हुए तीन दमकलकर्मी भी घायल हो गए. दमकल की गाड़ियों ने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है. गोदाम में थिनर होने के कारण एक के बाद एक धमाके होने लगे. धमाकों की आवाज सुनकर गोदाम में मौजूद मजदूर और बिल्डिंग से लोग बाहर निकल गए. गनीमत रही कि आग से जनहानि नहीं हुई.