हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी के चंदेनी गांव में मशरूम फार्म में लगी आग, लाखों का नुकसान - चरखी दादरी मशरूम फार्म में आग

fire in mushroom farm: चरखी दादरी के चंदेनी गांव में मशरूम फार्म में आग लग गयी. आग लगने से जहां पूरा फार्म जल गया वहीं तैयार मशरूम भी नष्ट हो गया.

fire in mushroom farm
मशरूम फार्म में लगी आग

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2024, 2:23 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के चंदेनी गांव में राज सिंह नाम के किसान के मशरूम फार्म में देर रात आग लग गयी. आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल पाया है. राज सिंह ने स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था. सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी योजना के तहत किसान ने मशरूम का फार्म लगाया था.

मशरूम फार्म में लगी आग: चरखी दादरी के चंदेनी गांव में मशरूम फार्म में देर रात आग लग गयी. यह मशरूम फार्म राज सिंह नाम के किसान का था. आग इतनी तेज थी जल्द ही पूरे फार्म में आग फैल गयी. हालांकि किसान राज सिंह ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल पायी. पूरा फार्म जलकर खाक हो गया.

तैयार थी फसल: हरियाणा सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी योजना के तहत किसान राज सिंह ने करीब 6 महीने पहले मशरूम की खेती का फार्म तैयार किया था. फार्म में मशरूम की खेती लगभग तैयार हो चुकी थी और कुछ दिन बाद ही मार्केट में जानी थी. लेकिन इसी दौरान फार्म में आग लग गयी. आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगायी है.

ये भी पढ़ें:भारतीय गेहूं और जौ अनुसंधान संस्थान ने किसानों के लिए जारी की एडवाइजरी, 114 मिलियन टन गेहूं उत्पादन का लक्ष्य

ये भी पढ़ें:अंबाला में मौसम बदला, बारिश के साथ जमकर गिरे ओले

ABOUT THE AUTHOR

...view details