चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के चंदेनी गांव में राज सिंह नाम के किसान के मशरूम फार्म में देर रात आग लग गयी. आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल पाया है. राज सिंह ने स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था. सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी योजना के तहत किसान ने मशरूम का फार्म लगाया था.
मशरूम फार्म में लगी आग: चरखी दादरी के चंदेनी गांव में मशरूम फार्म में देर रात आग लग गयी. यह मशरूम फार्म राज सिंह नाम के किसान का था. आग इतनी तेज थी जल्द ही पूरे फार्म में आग फैल गयी. हालांकि किसान राज सिंह ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल पायी. पूरा फार्म जलकर खाक हो गया.