उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में कार में जिंदा जलने वालों की हुई शिनाख्त, हरिद्वार गंगा स्नान को जा रहे थे मां, बेटा और दो महिलाएं - Cng Car Caught Fire In Meerut

मेरठ में चलती कार में आग लग गई थी. इस कार में 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. मृतकों की पहचान कर ली गई है.

Etv Bharat
CNG CAR CAUGHT FIRE IN MEERUT (Etv Bharat reporter)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 2:02 PM IST

मेरठ: जिले में रविवार की देर रात चलती कार में जिंदा जले 4 लोगों की शिनाख्त कर ली गई है. इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में एक युवक समेत तीन महिलाएं थीं. यह सभी गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे. पुलिस और फॉरेन्सिक की टीम ने भी पड़ताल की है. कार की नंबर प्लेट पर अंकित मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है.

एसपी रोहित सिंह साजवाण ने दी जानकारी (etv bharat reporter)
मेरठ में रविवार को चलती कार में जिंदा जले 4 लोगों की पहचान हो गई है. मृतक गाजियाबाद और नोएडा के रहने वाले हैं. मृतकों की जो जानकारी प्राप्त हुई है, उसके मुताबिक गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के मानसरोवर पार्क के रहने वाले ललित (20) और उनकी मां रजनी (40) सवार थे. ये दोनों मूल रूप से बुलंदशहर जिले के ककोड थाना क्षेत्र में मोहम्मदपुर कीरी गांव के रहने वाले थे. जबकि, जो दो अन्य कार में सवार थे. वह गौतम बुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र के खेड़ा धरमपुरा के निवासी थे. ये मूल रूप से गाजियाबाद के मोदीनगर में ग्राम तिबड़ा के निवासी हैं.बता दें कि गंगनहर पटरी मार्ग के सिसोला खुर्द में यह हादसा हुआ था. सेंट्रो गाड़ी में 4 कंकाल मिले थे. ड्राइविंग सीट पर ललित का कंकाल मिला था. जबकि पीछे की सीट पर 3 कंकाल थे. जिनमें 29 साल की युवती और 40-50 साल की 2 महिलाएं थीं. फिलहाल, एसपी देहात ने यह बताया है, कि मां बेटे अपने दो रिश्तेदारों के साथ कांवड़ मार्ग से होते हुए हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे थे.

इसे भी पढ़े-मेरठ में चलती सीएनजी कार में लगी आग, चार लोगों की जिंदा जलने से मौत - Cng Car Caught Fire In Meerut

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया, कि मौके से जली हुई अवस्था में एक बाइक बरामद हुई है. ऐसा प्रतीत होता है कि बाइक पर भी कोई व्यक्ति सवार रहा होगा, जो कि इस घटना में दुर्घटना का शिकार हुआ है. बाइक पर अंकित इंजिन नंबर से युवक की पहचान करने की कोशिश भी की जा रही है, ताकि घटना कैसे हुई यह बात स्पष्ट हो सके. फिलहाल, पड़ताल में यह बात भी उजागर हुई है कि जिस कार में यह घटना हुई है, वह कार 2010 का मॉडल है. उसमें सीएनजी बाहर से फिट कराई गई थी.

इस मामले में एसपी रोहित सिंह साजवाण ने बताया, कि मेरठ में बीते देर रात जानी थाना क्षेत्र अंतर्गत चलती कार में जिंदा जले 4 लोगों की शिनाख्त कर ली गई है. इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में एक युवक समेत तीन महिलाएं थीं. यह सभी गंगा स्नान को हरिद्वार जा रहे थे. पुलिस और फॉरेन्सिक की टीम ने भी पड़ताल की है. कार की नंबर प्लेट पर अंकित नंबर से मृतकों की शिनाख्त की गई है. एसपी ने बताया, कि जिस कार में सभी लोग सवार थे वह मॉडिफाई की हुई थी. उसमें अलग से सीएनजी लगवाई हुई थी. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी.

मृतकों की सूची:ललित पुत्र स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी मोहम्मदपुर कीरी थाना ककोड जनपद बुलंदशहर, हाल निवासी 241 मानसरोवर पार्क लाल कुआं, थाना वेव सिटी, गाजियाबाद। उम्र लगभग 20 वर्ष. श्रीमती रजनी पत्नी स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी उपरोक्त उम्र लगभग 40 वर्ष. राधा पुत्री हरि ओम निवासी खेड़ा धरमपुरा, थाना बादलपुर, जनपद गौतम बुध नगर, उम्र लगभग 29 वर्ष. कविता पत्नी बलिराम निवासी ग्राम तिबडा, थाना मोदीनगर, जनपद गाजियाबाद‌, उम्र लगभग 50 वर्ष.

यह भी पढ़े-सहारनपुर में श्रद्धालुओं की कार मकान से टकराई, एक की मौत और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details