गया : बिहार के गया में भीषण आग लग गई. तीन मंजिला इमारत के ऊपरी तल्ले पर आग लगी. यह आग एक इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय लगी थी. जिसने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया. इससे कंपनी के लाखों की संपति का नुकसान हुआ है. वहीं, कागजातों के भी जलने की खबर है. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया. यह घटना रामपुर थाना अंतर्गत गेवाल बिगहा मोड़ी की है.
लोगों ने धुंआ निकलता देखा तो दी सूचना :लोगों ने तीन मंजिला बिल्डिंग के सबसे ऊपरी तल्ले से धुआं निकलते देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई. आग कैसे लगी यह तो पता नहीं चल पाया है पर शॉर्ट सर्किट की आशंका व्यक्त की जा रही है.
कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू :आग लगने की सूचना के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची. दो बड़े दमकल वाहन और एक छोटे दमकल वाहन के साथ अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी. सबसे ऊपरी मंजिल पर आग लगे होने के कारण अग्निशमन विभाग के सामने बड़ी चुनौती थी. हालांकि इसी बीच अग्निशमन विभाग की टीम पाइप लेकर सबसे ऊपरी तल्ले पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग करीब 3 घंटे तक लगी रही. बताया जाता है कि इमारत की पहले मंजिला पर एसबीआई बैंक है. दूसरे मंजिल पर जिम है.