खूंटी: शहर से दो किमी दूर बेलाहाथी रोड स्थित कचरा डंपिंग यार्ड में कचरे के ढेर में शनिवार से ही आग लगी हुई है. आज लगने से आसपास के गांवों का वातावरण प्रदूषित हो रहा है. खूंटी मुंसिपल सॉलिड वेस्ट द्वारा संचालित कचरा डंपिंग यार्ड की आग बुझाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. पिछले चार दिनों से अग्निशमन विभाग लगातार पानी की बौछार कर रहा है. लेकिन यार्ड में इतना ज्यादा कचरा है कि उसमे लगी आग को तत्काल बुझा पाना मुश्किल है. ऊपर से आग बुझी हुई तो लग रही है, लेकिन अंदरूनी आग लगी हुई है.
डंपिंग यार्ड में मौजूद कचरे की ढेर से लगातार धुआं उठ रहा है. इससे बेलाहाथी समेत इसके आसपास के गांवों के लोगों को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है. से परेशानी हो रही है. खूंटी मुंसिपल सॉलिड वेस्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर निशित राय ने बताया कि अत्यधिक गर्मी की वजह से शनिवार दोपहर को कचरे की ढेर में आग लग गई. इसे बुझाने के लिए लगातार पानी की बौछार की जा रही है. बहुत हद तक आग में काबू पा लिया गया है.
यहां सीएमएस नाम की कंपनी छह वर्षो से कचरा उठाने के काम का कर रही है. इसे जमा कचरे से सॉलिड वेस्ट की भी जिम्मेदारी भी दी गई है, लेकिन कंपनी की लापरवाही के कारण सॉलिड वेस्ट शुरू नहीं हो सका. अगर समय रहते योजना शुरू हो जाती तो करोड़ों का राजस्व मिलता.
करोड़ों रुपए की लागत से बेलाहाथी रोड में नगर पंचायत के द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की स्थापना की गयी है, लेकिन आज तक उसे शुरू नहीं किया जा सका है. इसे संचालित करने के लिए अगले 20 साल के लिए खूंटी म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट को जिम्मेदारी दी गयी है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं. लेकिन कागजी प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण अब तक उसे शुरू नहीं किया जा सका है. नतीजतन पिछले पांच सालों से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट उद्घाटन के इंतजार में है. पिछले पांच साल से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के डंपिंग यार्ड में कचरा डंप किया जा रहा है. नतीजतन वहां कचरे का अंबार लग गया है.