पानीपत: हरियाणा के पानीपत में कूलर पैड बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. जिस समय फैक्ट्री में आग लगी. उस समय फैक्ट्री के अंदर कर्मचारी काम कर रहे थे. जिन्होंने चिंगारी उठने के बाद लगी आग को देखकर वहां से दौड़कर खुद को बचाया. गनीमत रही कि सभी कर्मचारी वक्त रहते बाहर निकल गए. इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया. आग लगने की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर पर दी गई.
कूलर पैड बनाने की फैक्ट्री में आग: सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मश्क्कत के बाद आग को बुझाया गया. लेकिन तब तक आग से फैक्ट्री के भीतर रखा सारा सामान, कैश और मोबाइल फोन समेत काफी सामान जल कर राख हो गया. जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोहम्मद इतिफाक ने बताया कि उसकी तहसील कैंप रोड पर बरसत चुंगी पर एक फैक्ट्री है. जिसमें वो पिछले कई सालों से कूलर के पैड बनाने का काम करते हैं.