हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में कूलर पैड बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, देखें वीडियो - Fire In Factory in Panipat - FIRE IN FACTORY IN PANIPAT

Fire In Factory in Panipat: पानीपत में कूलर पैड बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मश्क्कत के बाद आग को बुझाया गया.

Fire In Factory in Panipat
Fire In Factory in Panipat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 8, 2024, 7:35 AM IST

पानीपत में कूलर पैड बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, देखें वीडियो (Etv Bharat)

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में कूलर पैड बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. जिस समय फैक्ट्री में आग लगी. उस समय फैक्ट्री के अंदर कर्मचारी काम कर रहे थे. जिन्होंने चिंगारी उठने के बाद लगी आग को देखकर वहां से दौड़कर खुद को बचाया. गनीमत रही कि सभी कर्मचारी वक्त रहते बाहर निकल गए. इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया. आग लगने की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर पर दी गई.

कूलर पैड बनाने की फैक्ट्री में आग: सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मश्क्कत के बाद आग को बुझाया गया. लेकिन तब तक आग से फैक्ट्री के भीतर रखा सारा सामान, कैश और मोबाइल फोन समेत काफी सामान जल कर राख हो गया. जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोहम्मद इतिफाक ने बताया कि उसकी तहसील कैंप रोड पर बरसत चुंगी पर एक फैक्ट्री है. जिसमें वो पिछले कई सालों से कूलर के पैड बनाने का काम करते हैं.

दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू: हर सीजन में वो यूपी से यहां आते हैं और किराए हॉल लेकर काम करते हैं. वो कई सालों से ये काम कर रहे हैं. उनके पास करीब 5 लेबर काम करती है. शाम लगभग करीब 4 बजे उसकी फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग एकदम इतनी तेज भड़की कि उसमें रखा लाखों का तैयार माल, ढाई लाख रुपये कैश, 3 मोबाइल फोन, 3 डेबिट कार्ड समेत कपड़े व अन्य सामान जल गया. आगजनी में 12 लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया. गनीमत रही कि इस आगजनी में जनहानि नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, गैस लाइटर बनाने का होता था काम, देखें वीडियो - Fire In Factory in Sonipat

ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ में चप्पल जूते बनाने की दो फैक्ट्री में आग, देखें वीडियो - Fire in shoe factory in Bahadurgarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details