मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:छत्तीसगढ़ में कोयला की कई खदानें हैं. प्रदेश कोल उत्पादन के क्षेत्र में रिकॉर्ड कायम कर रहा है.लेकिन कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां पर कोयले की खदानें ज्वालामुखी की तरह धधक रहीं हैं.इन खदानों में लगी आग कई सालों से जल रही है,जिससे सरकार को हजारों करोड़ का नुकसान तो हो ही रहा है,वहीं दूसरी तरफ कोयले से निकलने वाली जहरीली गैस के कारण इन इलाकों में रहने वाले लोगों की सेहत भी खराब हो रही है.
चिरमिरी की ओपन कास्ट में जल रही खदान :चिरमिरी क्षेत्र को कोल नगरी भी कहा जाता है.इस क्षेत्र में एक जगह ऐसी भी है जहां की खदान में भीषण आग लगी है.इस आग के कारण खदान में अब तक लाखों टन कोयला राख में तब्दील हो चुका है.लेकिन आज तक इस आग पर काबू पाने में एसईसीएल प्रबंधन नाकाम रहा है.इस बारे में जब भी मीडिया ने अफसरों की राय जाननी चाही तो सभी ने मामला बिलासपुर मुख्यालय से संबंधित होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.अफसरों का साफ कहना है कि किसी भी मामले में कोई भी जानकारी देने का अधिकार बिलासपुर पीआरओ का है.