यमुनानगर:छछरौली के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ऑफिस के सामने नेशनल हाईवे 907 पर दोपहर करीब 1 बजे स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक आग लग गई. बोनट से धुआं उठता देख ड्राइवर ने कार में सवार परिवार को जल्दी बाहर निकाला. जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता, तब तक कार से आग की लपटें उठने लगी. देखते ही देखते कार को आग ने अपनी चपेट में ले लिया.
यमुनानगर में कार में लगी आग: कार को जलता देख हाइवे पर चल रहा ट्रैफिक एकदम थम गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सब नाकाम रहा. आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. जब तक आग को बुझाया गया, तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी.
शादी समारोह में जा रहा था परिवार: जानकारी के मुताबिक छछरौली के रणजीत सिंह के परिवार को उनका ड्राइवर दलजीत सिंह उर्फ डिंपल स्कॉर्पियो गाड़ी से नीलोखेड़ी लेकर जा रहा था. कार में ड्राइवर के साथ परिवार की दो महिलाएं, करीब 8 से 10 साल तक के चार बच्चे मौजूद थे. ये लोग छछरौली से नीलोखेड़ी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे.