हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम सड़क हादसा: बिजली के पोल से टकराने के बाद कार में लगी भयंकर आग, युवक की मौत - सोहना कार में आग

Fire In Car In Sohna: सोहना के दोहला गांव में बिजली के पोल से टकराने के बाद कार में आग लग गई. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि संतुलन बिगड़ने की वजह से कार बिजली के पोल से टकराई थी.

Fire In Car In Sohna
Fire In Car In Sohna

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 3, 2024, 2:15 PM IST

गुरुग्राम सड़क हादसा: बिजली के पोल से टकराने के बाद कार में लगी भयंकर आग

गुरुग्राम: सोहना के दोहला गांव में देर रात सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि कार असंतुलित होकर बिजली के पोल से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गई. जिससे की कार चालक 32 साल के मोहित की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 32 साल का मोहित कार में सवार होकर गुरुग्राम की तरफ जा रहा था. लोहटकी गांव के पास उसकी कार का संतुलन बिगड़ गया. जिससे उसकी कार सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई.

टक्कर इतनी भयंकर थी कि बिजली का पोल टूट गया. जिसके बाद कार में आग लग गई. हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए और मोहित को कार से बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को आग की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई. मृतक के पिता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

फिलहाल इस मामले में सोहना सदर थाना पुलिस ने मृतक मोहित के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के पिता के बयानों पर 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मृतक मोहित के शव को परिजनों को सौंप दिया है. जांच अधिकारी के मुताबिक घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है, ताकि हादसे की वजहों का पता चल सके. फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पानीपत में अग्निकांड: कारपेट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का तैयार सामान जलकर राख

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details