नालंदा: बिहार के नांलदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां शुक्रवार को अचानक एक बीड़ी फैक्ट्री में आगलग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सारा सामान जलकर राख हो गया. इस हादसे में 10 लाख से अधिक के नुकसान की बात सामने आ रही है. हालांकि गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई कारीगर मौजूद नहीं थे. नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
सिलाव थाना क्षेत्र में लगी आग: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के हैदरगंज कड़ाह गांव स्थित एसके बीड़ी फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग की लपटें देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. भयावह रूप से लगी आग को देख किसी में आग बुझाने की हिम्मत नहीं हुई. हालांकि लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सिलाव थाना और अग्निशमन विभाग को दे दी.
दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची: वहीं, सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की 4 गाड़ियों घटनास्थल पर पहुंची. बताया जा रहा कि उन्हें भी आग बुझाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक बीड़ी फैक्ट्री में तैयार 6 लाख 41 हजार बीड़ी के बंडल जलकर राख हो गए. इसके साथ ही फैक्ट्री में रखा कच्चा माल भी जल गया.